नीमच। जावद थाना क्षेत्र के अंतरगर्त आने वाले सुखनाद मंदिर पर दान पेटी का ताला तोड़कर चोरी की वारदात के मामले में जावद पुलिस ने 24 घंटे में वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
जावद थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना जावद द्वारा सुखानंद मंदिर ट्रस्ट के पुजारी एवं फरियादी दशरथ पिता बनवारी लाल पाराशर उम्र 30 साल निवासी सुखानंद द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 12.03.22 सें 13.03.22 की दरमियान रात कोई अज्ञात व्यक्ति मंदिर के बाहर रखी दान पेटी का ताला तौड कर उसमें से दान की राशि एवं मंदिर का तांबे का लोटा चोरी कर लिया है। मंदिर पुजारी की सूचना पर थाना जावत पर अपराध क्र.137/2022 धारा 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
सुखानंद धार्मिक स्थल पर चोरी की घटना होने पर पुलिस द्वारा गंभीरता से लेते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुच कर सीसीटीवी फुटेज तलाश किया एवं आस पास पूछताछ कर सुचना एकत्र की गई, सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर प्रकरण में संदिग्ध बदमाश नारायण भील को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ की गई। जिस ने बताया कि घटना दिनांक 12.03.22 को रात्रि करीब 11-12 बजे घर से कुल्हाड़ी लेकर मंदिर पर पहुंचकर सीसीटीवी का तार कुल्हाड़ी सें काट कर मंदिर के बाहर रखे दान पेटी का कुल्हाडी से ताला तोड़ा था । लेकिन दान पेटी में लगभग 500 रुपये ही मिले थे। मंदिर के बाहर ही रखें एक तांबे का लौटा भी चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी नारायण भील के घर से चोरी की राशि, एक तांबे का लोटा एवं ताला तोड़ने में उपयोग किया कुल्हाड़ी को जप्त किया गया। आरोपी नारायण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
मंदिर पुजारी द्वारा यह बताया गया कि शिवरात्रि के बाद दानपात्र खोलकर दान राशि निकाल ली गई थी इस कारण दानपात्र में अधिक दान की राशि नहीं थी। सुखानंद मंदिर में विगत 1 वर्ष में दो तीन बार दानपात्र को तोड़ने की घटना घटित हुई। इसके पूर्व भी जो घटना घटित हुई थी उसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था । पुनः ऐसी घटना न घटित हो इस हेतु रात्रि में पुलिस की गश्त भी भेजे जाने की व्यवस्था की गई है। मंदिर ट्रस्ट के माध्यम से सीसीटीवी कैमरे के और अधिक सक्षम तरीके से लगाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। मंदिर के पुजारी द्वारा बताया गया कि रात्रि में चौकीदार की व्यवस्था मंदिर सुरक्षा के लिए ट्रस्ट की ओर से लगाई गई है ।
सराहनीय भूमिकाः-
उक्त कार्यवाही मे उनि नंद सिंह चन्द्रावत ,सउनि विरेन्द्र सिंह बिसेन, प्रआर.सौरभ सिंह, आर. रविन्द्र पाटीदार आर.विक्रम एवं आर.रामनारायण का सराहनीय योगदान रहा ।