ताजासमाचार

मंत्री सकलेचा ओला प्रभावित किसानों से हुए रूबरू, कलेक्टर और एसडीएम भी रहे उपस्थित, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

PRADESH HALCHAL - डेस्क रिपोर्टर March 13, 2022, 7:46 pm Technology

प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा रविवार को नीमच जिले की सिंगोली तहसील के ओलावृष्टि से प्रभावित ग्राम पंचायत पटियाल के ग्राम बहोडा मैं किसानों के खेतों में पहुंचकर इसबगोल रायडा सरसों और गेहूं की फसल में ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया, उन्होंने मौके पर उपस्थित किसानों से चर्चा कर उन्हें मध्य प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव मदद का विश्वास दिलाया। इस मौके पर कलेक्टर मयंक अग्रवाल, एसडीएम  राजेंद्र सिंह, तहसीलदार देवेंद्र कच्छावा सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे। 

ग्राम बहोडा में किसान छीतरमल धाकड़ एवं रमेश गुर्जर के खेतों में गत दिनों ओलावृष्टि एव असामयिक हुई बारिश से इसबगोल रायडा सरसों गेहूं की फसलों को हुए नुकसान का अवलोकन करने के बाद ग्राम पटियाल में सरपंच प्रतिनिधि छीतरमल धाकड़ के निवास पर खटिया पर बैठकर ग्रामीणों और किसानों से रूबरू हुए। 

मंत्री सखलेचा ने ग्रामीणों से चर्चा में कहा कि आपदा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है, सरकार द्वारा उनकी फसल को हुए नुकसान की पूरी भरपाई की जाएगी, उन्होंने गांव की चौपाल पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश भी एसडीएम एवं संबंधित अधिकारियों को दिए।  इस मौके पर अशोक विक्रम सोनी, जसवंत बंजारा सहित अन्य जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक एवं पटियाल ग्राम पंचायत क्षेत्र के गांव के ग्रामीण जन एवं किसान उपस्थित थे। ग्राम पटियाल की चौपाल पर किसानों ने अफीम फसल को ओलावृष्टि से हुए नुकसान के बारे में अवगत कराया। इस पर मंत्री सकलेचा ने नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों से मोबाइल पर चर्चा कर अफीम किसानों को हुए नुकसान से राहत प्रदान करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सिंगोली फिल्टर फिल्टर प्लांट पर गंदे पानी की निकासी संबंधी शिकायतों  शिकायत पर मौके पर कलेक्टर एवं एसडीएम को गंदे पानी की निकासी की प्रथक से व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। 

Related Post