ताजासमाचार

BIG BREAKING - हाइवे पर आइल फैक्ट्री के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश, मोके पर हंगामा, फैक्ट्री को बंद करने की मांग  

PRADESH HALCHAL - डेस्क रिपोर्टर March 13, 2022, 6:05 pm Technology

नीमच जिला मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर की दुरी पर स्थित भरभड़िया चौराहे के समीप हाइवे पर स्थित  ऑयल फैक्ट्री को लेकर भरभड़िया के ग्रामीणों में आक्रोश पनपता दिखाई दे रहा है। फैक्ट्री से परेशान ग्रामीणों और किसानो ने रविवार की दोपहर ऑइल फैक्ट्री  के मुख्य गेट पर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सुचना मिलते ही तहसीलदार अजय हिंगे मोके पर पहुंचे और ग्रामीणों को अपनी समस्या लिखित में प्रशासन को अवगत करवाने की बात कही। जिसके बाद ग्रामीण मौके से वापस लौटे। 

ग्रामीणों ने बताया की नाकोड़ा लुब्रिकेंट फैक्ट्री से निकलने वाले धुए और फैक्ट्री से गंदे ऑइल के जमीन में रिसाव से कुओ का पानी ख़राब हो रहा है जिससे किसानो की फसले भी ख़राब हो रही है और ग्रामीणों को साँस लेने में भी तकलीफ हो रही है। ग्रामीणों ने लिखित में कई बार अपनी समस्या से प्रशासन को अवगत करवाया लेकिन आज तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। जिसके चलते ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को मजबूर है।  

ग्रामीण लिखित शिकायत देंगे कलेक्टर को 

तहसीलदार अजय हिंगे से बातचीत के बात ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत देने का फैसला लेते हुए मौके से हंगामा शांत किया। अब ग्रामीण सोमवार को एकजुट होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचेंगे और समस्या का समाधान करते हुए फैक्ट्री को बंद करने की मांग की जाएगी। 

Related Post