ताजासमाचार

मुक्तिधाम में मधुमक्खियों का अचानक हमला, लोग जान बचाकर भागे, जानिए क्या है पूरा मामला   

PRADESH HALCHAL - डेस्क रिपोर्टर March 13, 2022, 2:43 pm Technology

नीमच जिले के रतनगढ़ स्थित मुक्तिधाम में रविवार दोपहर आज एक बार फिर उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब शव का अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल लोगो पर मधुमक्खीयो ने अचानक हमला कर दिया।

बताया जा रहा है की वेल्डिंग व्यवसायी पवन कुमार एवं दीपक कुमार के पिता बाबूलाल (बबलू) सुथार के निधन पर उनकी शव यात्रा मुक्तिधाम परिसर पर पहुंची। जहां मृतक के अंतिम संस्कार की अग्नि प्रवाहित होने के कुछ समय बाद ही मुक्तिधाम परिसर पर स्थित बरगद के पेड़ पर बैठी हुई मधुमक्खियों ने अचानक शव यात्रा में शामिल लोगों पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में घबराए लोगों ने लगभग आधा किलोमीटर से भी अधिक दूरी तक दौड़ लगाकर अपनी जान बचाई।

लगभग 25 से 30 लोगों को मधुमक्खियों ने घायल कर दिया। जिनका नजदीक के निजी क्लीनिक मे प्राथमिक उपचार करवाया गया। इस दौरान मुक्तिधाम परिसर पूरा खाली हो गया। मृतक के परिजनों के लिए हेलमेट एवं कंबल की व्यवस्था करवाई गई। ज्ञात रहे कि पूर्व में भी 3 से 4 बार इसी प्रकार से  परिजनों के अंतिम संस्कार में भी इसी तरह से मधुमक्खियों ने हमले ने कई लोगों को घायल कर दिया था।

Related Post