जिंदगी की दो बूंद पोलियो की दवाई रविवार को पिलाई जा रही है। नीमच जिले में एक लाख 7 हजार बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। रविवार को जिला मुख्यालय पर प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर जहां पोलियो की दवा पिलाई तो वही जावद में सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के टीकाकरण केंद्र का फीता खोलकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया।
इस मौके पर मंत्री सखलेचा ने बच्चों को अपने हाथों से पोलियो खुराक पिलाई। उन्होंने रतनगढ़ में पल्स पोलियो टीकाकरण जागरूकता प्रचार रथ को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें कि आज आंगनवाड़ी में आशा कार्यकर्ता केंद्रों पर पोलियो की दवा पिलाईगी व सोमवार मंगलवार को घर-घर जाकर भी की दवा पिलाई जाएगी।