ताजासमाचार

शहर में हुए 2 अलग अलग चोरी की वारदातों के मामले में केंट पुलिस को मिली सफलता, 2 आरोपी गिरफ्तार

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर February 25, 2022, 11:05 pm Technology

नीमच शहर में हो रही चोरी की वारदातों को लेकर आज केंट थाना पुलिस ने 2 अलग अलग चोरी की वारदातों में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। वही आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में फ़िलहाल पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार फरियादी हिम्मत कुमार जैन निवासी विकास नगर नीमच ने केंट थाने पर शिकायत की थी की उनकी दुकान से चोर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए दुकान के गल्ले में रखे 47 हजार रुपये नगद और चाँदी की पायजेब चुरा ले गए। वही दिनांक 8 फरवरी 2022 को फरियादी संजय सोनी निवासी स्कीम नम्बर 34 ने थाने पर शिकायत की थी की रात्रि में अज्ञात चोर दुकान के ताले तोड़कर 70 हजार रूपये नगदी चुरा ले गए। दोनों फरियादी की शिकायत पर केंट पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना में लिया ।

उक्त दोनो चोरी की वारदात के मामले में केंट पुलिस ने आरोपी राम अवतार पिता भंवरलाल बागरीया निवासी सुनाडिया थाना दूदू जिला जयपुर और हनुमान पिता लादुराम बागरीया निवासी  सिनोदिया थाना दूदू जिला जयपुर को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दोनो चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। केंट पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक चोरी की वारदात में चोरी किया माल बरामद किया गया। वही दुसरी घटना का माल बरामद करने और अन्य एक आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।

Related Post