ताजासमाचार

रतनगढ़ पुलिस को मिली सफलता, चोरी के आभूषण सहित एक आरोपी गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर January 24, 2022, 7:11 pm Technology

नीमच जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में हुए चोरी की वारदात के मामले में रतनगढ़ पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए चोरी के आभूषण सहित एक  बाल अपचारी (बालिका) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की! 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 22.01.2021 को कस्बा रतनगढ़ वार्ड नम्बर 14 रतनगढ़ में दिन में फरियादी के घर में अज्ञात बदमाश घुसकर (1) सोने का हार वजन करीब 17 ग्राम किमती 84000 रूपये (2) चाँदी का कन्दोरा वजन करीब 200 ग्राम किमती 11000 रूपये, (3) चाँदी के पायजेप वजन करीब 250 ग्राम किमती 14000, (4) चाँदी का सटका वजन करीब 40 ग्राम कीमती 2000 रूपये कुल किमति 1,11,000 रूपये को चुराकर ले गये। 

चोरी की वारदात के बाद थाना रतनगढ़ पर अपराध क्रमांक 17/2022 धारा 454,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना हेतु टीम गठित की गई। विवेचना के दौरान टीम के द्वारा फरियादी एंव साक्षीगणों के घटना के संबंध में पूछताछ करते ज्ञात हुआ कि घटना के वक्त मोहल्ले में एक लड़की 13-14 साल की दुबली पतली हल्के पीले रंग की जिन्स व लाल रंग की शर्ट पहने हुए घुमती हुई दिखाई दी! जिस पर उक्त हुलिये की लड़की की तलाश करते पता चला कि उक्त लड़की बस में बैठकर जावद नीमच तरफ गई हुई है! जिस पर उक्त हुलिये की लड़की की पतारसी बस स्टेण्ड जावद एंव आसपास के क्षेत्र में तलाश किया!  

जावद बस स्टेण्ड से नयागांव तरफ लोगो से पूछताछ कर पतारसी करते जानकारी मिली कि उपरोक्त हुलिये की लड़की खोर के पास गोरजा चौराहा के आसपास देखी गई है! जिस पर गोरजा चौराहा पहुंचकर उपरोक्त हुलिय की लड़की की तलाश करते एक तरफ झाडियों की आड में बैठी दिखाई दी! जिसके पास जाकर उससे उसका नाम पता पूछताछ करते बालिका ने कपूरी चौराहा ग्राम मान्छा जिला गांधीनगर (गुजरात) की रहने वाली होना बताया! बाल अपचारी से जुर्म बाबत पूछताछ करते जुर्म करना स्वीकार किया जाकर बाल अपचारी से उपरोक्त चोरी गये सोने-चांदी के आभूषण कुल कीमति 1,11,000 रुपये के जप्त किए गए।

इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ़ आनन्दसिंह आजाद, उनि शिशुपालसिंह गौर, उनि के. पी. सिंह, सउनि तेरसिंह अलावे, आरक्षक विजय हिन्दल,  आरक्षक मनोहर कुमावत, आरक्षक देवेन्द्रसिंह, आरक्षक कारुलाल गुर्जर, महिला आर रचना शेरपुरिया का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post