नीमच जिले की जावद पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर मोटरसाइकिल पर अवैध गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
संक्षिप्त विवरण - पुलिस अधीक्षक नीमच सुरज कुमार वर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी अजीत तिवारी के निर्देशन तथा जावद थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह चौहान के नेतृत्व मे थाना जावद पुलिस को सुचना मिली की एक व्यक्ति पिपलिया रूण्डी तरफ से एक सुजुकी मोटर साईकिल से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर अपने घर दुदरसी थाना बघाना जा रहा है। सुचना अति विश्वनीय होने से राहगीर पंचान व फोर्स को लेकर जावद नीमच मार्ग मोरका फंटा के पास घेरा बंदीकर उक्त बताये अनुसार मोटर साईकल नम्बर को चैक करते आरोपी जीवराज द्वारा अपने पैट्रोल टंकी पर एक झोला मे 4 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया। जिसे मौके पर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
गिरफ्तार आरोपी का नाम जीवराज पिता नन्दराम पाटीदार उम्र 51 साल निवासी दुदरसी थाना बघाना जिला नीमच बताया जा रहा है। जावद पुलिस ने आरोपी के पास से 04 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं एक सुजुकी मो.सा. क्रंमाक आरजे 09 एम 7241 किमती 34000/- रूपये जप्त की। वहीं फिलहाल आरोपी से पुलिस अवैध मादक पदार्थ कहां से लाया और कहां देने जा रहा था इसके बारे में पूछताछ कर रही है।