नीमच जिले के अंतिम छोर पर बसे सिंगोली पुलिस ने रात्रि में अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा से भरे पिकअप वाहन को जप्त करने में सफलता हासिल की। वही मौके पर तस्कर पुलिस को पीछा करता देख वाहन छोड़कर फरार हो गया था। जिसे भी पुलिस ने नामजद करते हुए आरोपी बनाया गया। जिसकी तलाश की जा रही है।
सिंगोली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 06.01.2022 के रात्री मे अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु लगाई गई विशेष पुलिस टीम को सिंगोली बेगॅू आम रोड देवनारायण मंदिर के सामने ग्राम तुरकिया पर ग्राम हरिपुरा तरफ से एक सफेद रंग की पिकअप आती दिखी, जिसे हमराह फोर्स की मदद से रोकने का प्रयास किया गया जो पुलिस की शख्त नाकाबंदी को देख पिकअप गाडी का ड्रायवर फाटक खोलकर कूदकर भागने लगा, संदिग्ध अवस्था मे भागते हुऐ चालक को पकडने का प्रयास किया जो अंधेरा, जंगल, झाडियाॅ व नाला का लाभ लेकर पुलिस को चकमा देखकर भाग गया, जो काफी तलाश के बावजूद नही मिला, उक्त पिकअप वाहन की तलाशी के दौरान वाहन के ड्रायवर सीट के बगल मे एक सेमसंग कंपनी का मोबाईल फोन ड्युल सिम व वाहन के अंदर 4 प्लास्टिक के काले रंग के कट्टो मे अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कुल वजनी 80 किलोग्राम का मिला! जिसे एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानो का पालन करते हुऐ मौके पर जप्त किया गया!
बाद थाना वापसी पर बिना नम्बर की टाटा योधा का अज्ञात चालक व मोबाईल धारक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 06/2022 धारा 08/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया, विवेचना के दौरान जप्त मोबाईल नम्बरो की जानकारी सायबर सेल नीमच से प्राप्त करते उक्त मोबाईल नम्बर बालकिशन पिता मोहनलाल धाकड निवासी बलवंत नगर थाना बेगॅू जिला चित्तोडगढ राज0 के नाम से होना पाये गये! जिसे चिन्हित कर आरोपी बनाया गया व चिन्हित आरोपी बालकिशन धाकड के घर व संभावित स्थानो पर तलाश करते उक्त आरोपी फरार होना पाया गया! प्र्रकरण मे डोडाचूरा के वाहन चालक , वाहन स्वामी, मादक पदार्थ स्त्रोत एवं खपतकर्ताओ के संबंध मे विवेचना की जा रही है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
उक्त कार्य मे निरी आरसी दांगी, सउनि शिवराज सिंह, प्रआर 315 मनोज ओझा, प्रआर प्रदीप शिंदे, आर 514 विनय पाराशर, आर 146 रामपंगत सिंह, आर 426 चेतन्य सिंह तोमर, आर 269 आशीष आसेरी, आर 523 देवीराम गुर्जर, आर 115 मदन शर्मा, की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।