नीमच कैंट पुलिस ने कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई पेट्रोल पंप व्यवसाई अनुष्क नरेडी के साथ अपहरण व लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
घटना संक्षिप्त विवरण - दिनांक 21.12.21 को 100 डायल पर सुचना प्राप्त हुई थी फोरलाईन रोड जावद फंटा व भरभडिया फंटे के बीच एक नीले रंग की एसेट कार में पेट्रोल पंप व्यवसायी अनुष्क नरेडी निवासी नीमच को अज्ञात बदमाश उठाकर ले गये है। सुचना पर से तत्काल कार्यवाही करते हुए अज्ञात आरोपियो के लिए आसपास के क्षेत्रो मे नाकाबंदी की गयी। अनुष्क नरेडी को अज्ञात बदमाश पिपलिया मंडी के पास छोडकर भाग निकले। जिस पर से थाना नीमच केंट पर अज्ञात आरोपियो के विरुद्ध अपराध 683/21 धारा 365 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर अज्ञात आरोपियों की सुरागरसी हेतु प्रयास किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस. कनेश व नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के निर्देशन मे थाना नीमच केण्ट के थाना प्रभारी अजय सारवान के नेतृत्व में थाना नीमच केंट पर एक विशेष टीम का गठन किया गया! टीम द्वारा फरियादी तथा साक्षियो से सभी बिंदुओ पर पुछताछ करते तथा तकनीकी आधार पर जानकारी प्राप्त करते पाया कि अनुष्क नरेडी ने कृषि मंडी का कच्चा माल खाली करवाने के लिए अपने पेट्रोल पर पंप कार्य करने वाले अजय नायक, विक्कीखान व लक्ष्मीनारायण गुर्जर के माध्यम से निम्बाहेडा तरफ के हम्माल बुलवाये थे! जिस पर से उक्त लोगो से पुछताछ करते पाया गया कि अनुष्क नरेडी के साथ काम करने वाले अजय नायक द्वारा अपने परिचित सलीम निवासी राशमी के माध्यम से सलीम पिता जाकिर पठान नि0 पुराना बस स्टेण्ड के पास राशमी, मयुर खान जो कि सलीम का साथी है ओर हसीम मो. पिता अब्दुल मोह, नि धरियावद, सलमान अली पिता निसार अली नि0 धरियावद, अमान अली पिता शकील अली नि० उदयपुर को बुलवाया था।
घटना दिनांक को सलीम, सलमान, हासीम, मयुर खान, अमान अली अजय नायक तथा लक्ष्मीनारायण गुजर के कहने पर फोरलाईन जावद फंटा आये। जिनकी अनुष्क नरेडी से हम्माली के रूपये की बात को लेकर वाद विवाद होने लगा तथा पांचो ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी तथा अनुष्क नरेडी को अपहरण कर भाग गये। जिसे देख अजय व लक्ष्मीनारायण मौके से भाग गये! अजय के द्वारा उक्त घटना की सुचना विक्की खान को दी गयी। जिसने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी।
टीम द्वारा लगातार आरोपियो की सुरागरसी करते तथा तकनीकी माध्यम से जानकारी प्राप्त करते जानकारी प्राप्त हुई कि प्रकरण के हसीम मो. पिता अब्दुल धरियावद, सलमान अली पिता निसार अली नि0 धरियावद, अमान अली पिता शकील अली नि0 उदयपुर के आरोपी बाम्बे गये हुए है। जिन्हे बाम्बे से हमराह लेकर घटना के बारे मे पुछताछ करते अपने साथियो के साथ घटना कारित करना ओर अनुष्क नरेडी के साथ मारपीट कर उससे 60 हजार रूपये मोबाईल तथा अन्य वस्तु लुट करना स्वीकार किया। उक्त तीनो आरोपियो को गिरफ्तार किया जाकर अग्रिम पुछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना नीमच केंट एवं सायबर सेल नीमच की टीम की सराहनीय भूमिका रही!