ताजासमाचार

Big News - ट्रक में हो रही थी तस्करी, ऐसे केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो टीम को मिली सफलता, बड़ी मात्रा में डोडाचूरा जप्त, पढिए पूरी खबर.....

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर December 1, 2021, 10:11 pm Technology

उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा विकास जोशी के निर्देशन में चलाये जा रहे नशा विरोधी अभियान में ट्रक से बल्क मात्रा में डोडाचूरा जप्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई।

केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा के अधीक्षक मुकेश खत्री के द्वारा दिये गये प्राथमिक इनपुट तथा निरीक्षक राजेन्द्र कुमार चौधरी द्वारा प्राप्त एक गुप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुये कार्यालय उप नारकोटिक्स आयुक्त, केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा के अधीक्षक निवारक राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित निवारक दल ने दिनांक 30.11.2021 की रात्रि को कार्यवाही की। इस दौरान अवैध डोडाचूरा से भरा एक ट्रक क्रमांक RJ43.GA3185 को चित्तौडगढ़- कोटा हाईवे ( ₹एन.एच. 27) पर काटून्दा मोड के पास तेजपुर चौराहे से मय चालक डिटेन कर कोटा नारकोटिक्स कार्यालय लाया गया।  जहाँ दिनांक 01.12.2021 को विधिवत तलाशी के दौरान उक्त ट्रक से 256 बोरों में भरा कुल 5176.600 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद किया गया।

बरामदगी की कार्यवाही दिनांक 01.12.2021 को हुई तथा बाद बयान ट्रक के चालक सुरेश जाट पुत्र करमाराम जाट (30) निवासी वार्ड नं 3 सेलो की ढाणी जसपाली रोड पीपाड़ सिटी, जिला जोधपुर को एनडीपीएस एक्ट, 1985 की धारा 8/15 (सी) के अन्तर्गत गिरफ्तार कर लिया गया है। अवैध डोडाचूरा की तस्करी में प्रयुक्त किया गया वाहन ट्रक जप्त कर लिया गया है। बरामद डोडाचूरा का बाजार मूल्य लगभग 1 करोड़ रुपये है।

निवारक दल में सदस्य राजेन्द्र कुमार, अधीक्षक, बलवन्त कुमार, राजेन्द्र कुमार चौधरी, पंकज कुमार, अभिमन्यु शर्माल, निरीक्षकगण तथा मुकेश राठौर, वाहन चालक ने उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान की कार्यवाही जारी है।

Related Post