ताजासमाचार

Big News - पिकअप में अफीम की तस्करी, सामने आई सिटी पुलिस, एक तस्कर गिरफतार, पढिए पूरी खबर

Pradesh Halchal February 12, 2025, 9:44 am Crime

नीमच जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर सिटी पुलिस ने पिकअप वाहन में 2 किलो अवैध अफीम छुपा कर ले जा रहे तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। फिलहाल आरोपी से अवैध अफीम कहां से लाया और कहां देने जा रहा था इस बारे में पूछताछ जारी है।

नीमच सिटी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना नीमच सिटी को प्राप्त सूचना पर थाना नीमचसिटी की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11.02.2025 को चौथखेडा फन्टा, नीमच बायपास रोड नीमच से मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए एक बोलेरो पिकअप

विज्ञापन
Advertisement
एमपी 44 जीए 0716 को रोककर उसकी तलाशी ली गई, वाहन में आरोपी द्वारा 2 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम को ड्रायवर वाली केबिन मे गेयर बाक्स के पास एक काले रंग का पिठठु बैग से जप्त किया गया।

नीमच सिटी पुलिस ने आरोपी नागेश्वर पिता नन्दलाल पाटीदार निवासी नैनोरा थाना पिपलिया मण्डी जिला मंदसौर के कब्जे से अवैध अफीम जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मौके पर की गई कार्यवाही पूर्ण कर, थाना नीमच सिटी पर अपराध धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Related Post