ताजासमाचार

विधायक सखलेचा ने जावद में किया नवीन कार्यालय भवन का भूमि पूजन, डेढ़ करोड़ की लागत से होगा तैयार, तीन मंजिला बनेगा भवन

जावद - January 19, 2025, 9:23 pm Technology

नीमच जिले की जावद नगर परिषद परिसर में 1.50 करोड़ की लागत से बनने वाले सर्व-सुविधायुक्त तीन मंजिला भवन का भूमि पूजन रविवार को नगर परिषद कार्यालय परिसर पर जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा की उपस्थिति मे दोपहर 2.30 बजे किया गया । नप अध्यक्ष सोहनलाल माली ने बताया कि जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार,  सचीन गोखरू डीकेन नप अध्यक्ष श्रवण पाटीदार, नयागांव नप अध्यक्ष मुकेश जाट, सरवानिया महाराज नप अध्यक्ष रूपेन्द्र जैन, सिंगोली नप अध्यक्ष सुरेश भाया जैन सहित मुख्य नगर पालिका अधिकारी जगजीवन शर्मा, विभिन्न वार्डों के पार्षदगणों ने भी पूजा-अर्चना में हिस्सा लेकर उन्होंने भी कुदाली चलाई।

तीन मंजिला नवीन भवन में यह रहेगी सुविधा

नगर परिषद प्रांगण में तीन मंजिला भवन बनाया जाएगा, जो अत्याधुनिक बनकर तैयार होगा। नवीन भवन करीब 1.50 करोड़ से ज्यादा की लागत से बनकर तैयार होगा। उन्होंने आगे बताया कि उक्त भवन सर्व-सुविधायुक्त होगा। जिसमें नप अध्यक्ष और सीएमओ का चैंबर, एक मीटिंग हॉल और अलग-अलग शाखाओं के अलग-अलग ऑफिस के अलावा, लिफ्ट, वातानुकूलित, कम्प्यूटराईज्ड, अटेंडेंस डिवाइस सहित अन्य सभी सुविधाएं मौजूद रहेगी। नवीन भवन करीब एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा।

इस अवसर पर अध्यक्ष सोहनलाल माली, उपाध्‍यक्ष सूचित सोनी व पार्षदगण रेखा चंदेल, सरस्वती शर्मा, माया शर्मा, लक्ष्मी देवी राठोर, आमना बानो, मधुबाला धाकड, कृतिका सोनी, विमल नरवाडिया, दिपेश नलवाया, निसार अहमद, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जगजीवन शर्मा सहित कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related Post