ताजासमाचार

आंजना ओर जमनेश के डंपर जप्त, माइनिंग विभाग की कार्यवाही, एक गिट्टी चोरी तो दुसरा अवैध रेत परिवहन, पढिए पूरी खबर

नीमच - January 16, 2025, 3:56 pm Technology

नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशों पर खनिज विभाग में सुबह 6 बजे से 11 बजे तक अवैध खनन व रेत परिवहन के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देते हुए आंजना इंटरप्राइजेज और जमनेश खोर के दो अलग-अलग डंपर जप्त करने की कार्रवाई की। वही जीरन थाना क्षेत्र में भी दो ट्रैक्टर जप्त कर खड़े करवाए गए।

सहायक खनिज अधिकारी गजेंद्र डाबर से मिली जानकारी के अनुसार गिट्टी का परिवहन कर लाया जा रहा था जिसमें रॉयल्टी से ज्यादा गिट्टी पाई गई। जिस पर माइनिंग विभाग की टीम ने डंपर को जप्त कर बघाना थाने पर खड़ा करवाया गया। वही एक और कार्रवाई कैंट थाना क्षेत्र में की गई। जहां पर जमनेश पिता ओंकारलाल निवासी खोर का अवैध रेती से भरा ओवरलोडिंग डंपर जप्त किया गया। डंपर के पीछे के नंबर भी मिटाए गए हैं। वहीं बिना रॉयल्टी के अवैध रेत परिवहन पाए जाने पर डंपर को जप्त कर माइनिंग विभाग की टीम ने कैंट थाने में खड़ा करवाया। वही जीरन थाना क्षेत्र के चल्दू में खंडे पत्थर के दो अवैध ट्रैक्टर जप्त कर जीरन थाने पर खड़े करवाए गए। जिनके खिलाफ माइनिंग विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

नंबर को लेकर परिवहन विभाग को पत्र

सहायक खनिज अधिकारी गजेंद्र डाबर से बिना नंबर के अवैध परिवहन को लेकर जब बातचीत की गई तो उनका कहना है। इसके लिए परिवहन विभाग को पत्र लिखा जा रहा है। वही माइनिंग विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है और परिवहन विभाग भी ओवरलोडिंग और बिना नंबर को लेकर कार्रवाई करेगा।

Related Post