सोमवार 13 जनवरी को नीमच जिले के प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों की बैठक स्थानीय ग्वालटोली उमापति महादेव मंदिर परिसर में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसमिति से राय बनाई गई की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मी के रूप में काम करने वाले निम्न सदस्य गण किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संगठन में शामिल नहीं है। सभी अपने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया परिवार को एक परिवार की तरह संभालेंगे। एक दूसरे के दुख सुख में काम आएंगे ।
इस परिवार रूपी समिति में 15 सदस्य शामिल रहेंगे, जो कि समय-समय पर पत्रकार हित में निर्णय लेंगे । समिति में जिलाध्यक्ष, जिला सचिव जैसे किसी भी पद पर कोई पदाधिकारी नहीं रहेगा । यह जिले का ऐसा पहला एकमात्र संगठन होगा जिसमें कोई पदाधिकारी नहीं रहेगा ।
बैठक में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया परिवार के सदस्य के रूप में हरीश अहीर ind 24, संजय यादव अपना नीमच, मनीष बागड़ी ईटीवी भारत, विजित महाडिक NDTV, राकेश मालवीय IBC 24, दीपेश जोशी नीमच खबर, विश्व देव शर्मा news 18, कमलेश सारडा बंसल न्यूज, रूपेश शक्तावत न्यूज नेशन, महेश जैन प्रदेश हलचल, बबलू किलोरिया nmh news, आशीष बंग महाकाल एक्सप्रेस, प्रथम सिंह डोडिया सीटीवी शामिल थे ।