नीमच जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मनासा पुलिस ने पिकअप में अवैध डोडा चुरा की तस्करी करते राजस्थान के तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। फिलहाल आरोपी से अवैध डोडा चूरा कहा से लाया और कहां देने जा रहा था इस बारे में पूछताछ की जा रही है।
मनासा पुलिस ने दिनांक 12.01.2024 को मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए खांडीया गणेश मंदिर के पास मनासा भाटखेड़ी रोड से आरोपी विनोद पिता प्यारा कंजर उम्र 24 साल निवासी चेची थाना बेगू जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान के कब्जे वाली टाटा योध्दा वाहन के आरजे 27 जीसी 5033 में भरे 21 प्लास्टिक के कट्टे में भरा कुल 3 क्विंटल 83 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया जाकर आरोपी के विरूध्द धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी से डोडा चूरा के संबंध में पूछताछ जारी है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनासा शिव रघुवंशी, उनि तेज सिंह सिसोदिया, प्रआर लाल सिंह मीणा, आर नवीनसिंह, आर कुशलपाल, आर अनिल धाकड, आर अनिल असवार, आर दीपक सेन, आर तेज सिंह, आर हेमंत सिंह, आर जितेन्द्र सिंह, सैनिक घनश्याम का विशेष योगदान रहा।