ताजासमाचार

पहले टीआई फिर पत्रकार को ब्लैकमेल, सोशल मीडिया पर किया बदनाम, बघाना के बाद अब सिटी पुलिस ने किया आरोपी विष्णु मीणा के खिलाफ मामला दर्ज

नीमच - January 10, 2025, 8:46 pm Technology

नीमच में पुलिस को ब्लैकमेल करने के मामले में आरोपी बने विष्णु मीणा के खिलाफ पत्रकार को ब्लैकमेल करने की मंशा से सोशल मीडिया फेसबुक पर बदनाम करने के मामले में नीमच सिटी पुलिस ने आरोपी विष्णु मीणा के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी बघाना थाना प्रभारी को ब्लैकमेल को लेकर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हैं।

दरअसल पत्रकार महेश जैन ने 5 दिसंबर 2024 को एसपी अंकित जायसवाल को लिखित शिकायत कर बताया था कि नीमच में विष्णु मीणा नाम के व्यक्ति द्वारा खुद को बड़ा पत्रकार बताते हुए नीमच में पत्रकारिता करने के लिए अवैध रूप से पैसों की मांग की जा रही है और नहीं देने पर बदनाम करने की धमकी दी जा रही थी। और जब पीड़ित पक्ष ने आरोपी की मांग के अनुसार अवैध रुपए नहीं दिए तो 2 दिसंबर 2024 को फेसबुक विष्णु मीणा नामक आईडी पर महेश सरवानिया महाराज नीमच में पत्रकारिता को कलंकित कर रहा नाम से पोस्ट की गई। और पत्रकार महेश जैन को बदनाम किया गया।

नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल को हुई शिकायत के मामले में नीमच सिटी पुलिस ने जांच के पश्चात आज आरोपी विष्णु मीणा के खिलाफ पीड़ित पक्ष से अवैध रूप से रुपए ऐठने की मंशा से फेसबुक पर बदनाम करने को लेकर धारा 308(2) के तहत मामला पंजीबद्ध किया।

Related Post