नीमच जिले में 4 जनवरी को गुर्जर समाज प्रतिभा का सम्मान समारोह का भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है। जिसे लेकर तैयारियां भी जोरों-शोरों से चल रही है। कार्यक्रम में समाज के कई बड़े वरिष्ठजन शामिल होंगे और प्रशंसा पत्र देकर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।
कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए गुर्जर समाज के जिलाध्यक्ष चंपालाल गुर्जर ने बताया कि नीमच जिले में पहली बार यह ऐतिहासिक कार्यक्रम होने जा रहा है। जिसकी तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही है। सम्मान समारोह में समाज के कई युवा और वरिष्ठजन भी बढ़-चढ़कर सहयोग करेंगे। नीमच की सभी तहसीलों के अध्यक्ष, समाज के सहयोगी संगठन और युवा गुर्जर महासभा देवसेना के सभी कार्यकर्ता पूरी मेहनत से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए है। गुर्जर समाज के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को लेकर समाज में युवाओं में जबरदस्त उत्साह है। प्रतिभा सम्मान समारोह में गुर्जर समाज की प्रतिभाओं के साथ ही विभिन्न शासकीय विभागों में अपनी सेवाएं देने वाले समाज के शासकीय सेवकों का भी सम्मान किया जाएगा।
इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों के आव्हान पर मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना और राज्य सभा सांसद बंशीलाल गुर्जर भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में विधायक एवं अखिल भारतीय गुर्जर महासभा कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.के. दोगने, नागदा के पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र पटेल, मध्य प्रदेश देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष रघुवीर पटेल, नीमच के पूर्व मण्डी एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष उमरावसिंह गुर्जर, मनासा के पूर्व मंडी अध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर, नीमच जनपद के पूर्व अध्यक्ष जगदीश गुर्जर, रतनगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष कचरूलाल गुर्जर, मनासा जनपद उपाध्यक्ष मोहन गुर्जर भी शामिल होंगे। इस भव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता गुर्जर समाज के जिलाध्यक्ष चम्पालाल गुर्जर कर रहे है। वहीं कार्यक्रम संयोजक देवा गुर्जर भी यहां मौजूद रहेंगे।