ताजासमाचार

गरीबों को सुविधा देने के वादे खोखले, एक करोड़ की लागत का डोम, गरीब कहां से लाए 11 हजार, जावद विधानसभा में इस पंचायत का बेतुका फरमान, पढ़िए पूरी खबर

जावद - November 13, 2024, 8:42 pm Technology

नीमच जिले की जावद विधानसभा में पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के करोड़ों के विकास पर गरीबों को सुविधा देने के वादे खोखले साबित हो रहे हैं। इनका लाभ सिर्फ पैसे वाले और अमीर लोगों को मिल पा रहा है। जावद के मोरवन में एक करोड़ की लागत से बना डोम इसका ताजा उदाहरण है।

दरअसल जावद विधानसभा के मोरवन में एक करोड़ की लागत से डोम निर्माण किया गया। ताकि गरीब वर्ग के लोगों को शादी समारोह या किसी आयोजन के लिए परेशान ना होना पड़े और बेहतर सुविधाएं गरीबों को भी मिल पाए। जावद विधानसभा के भाजपा समर्पित पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के कार्यकाल में डोम बनकर तैयार हो गया, पिछले 6 माह में इस डोम में 6 से 7 आयोजन हुए लेकिन ग्राम पंचायत मोरवन के जिम्मेदारों के बेतुके फरमान के कारण इस डोम का लाभ गरीबों को नहीं मिल पा रहा क्योंकि आयोजन के लिए पंचायत ने 11 हजार की राशि जमा करने का बेतुका फरमान जारी कर रखा है। वही मोसर प्रोग्राम के लिए 5100 की राशि जमा कराना होती है। तभी आदमी इसमें आयोजन कर सकता है, ऐसे में गरीब व्यक्ति इतने पैसे कहां से लाएं। 

अब सवाल यह खड़ा होता है कि जनप्रतिनिधि जब विकास की बात आती है तो गरीबों के हित की बात करते हैं और पुर्व मंत्री व वर्तमान विधायक सकलेचा ने गरीबों को बेहतर सुविधा मिलेगी यह दावा किया था लेकिन जैसे ही एक करोड़ की लागत से डोम तैयार हुआ तो पंचायत के बेतुके फरमान के कारण अब इसका लाभ सिर्फ पैसे वाले उठा पा रहे हैं। गरीब और मजदूरी वर्ग के लोगों को इस डोम में आयोजन करने का लाभ मिलना सिर्फ सपना बनकर रह गया।  

विधायक आखिर क्यों खामोश 

खैर अब देखना है कि जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा डिजिटल शिक्षा से लगाकर हर क्षेत्र में गरीब वर्ग के व्यक्ति को बेहतर शिक्षा और सुविधा देने का दावा कर रहे हैं तो क्या अब पंचायत के बेतुके फरमान पर विधायक ओमप्रकाश सखलेचा एक्शन लेंगे और एक करोड़ की लागत से बनाए गए डोम का गरीबों को भी फायदा मिल पाए, इसको लेकर क्या बदलाव होता है।

इनका कहना 

एक करोड़ की लागत से डोम बनाया बहुत अच्छी बात है लेकिन गरीबों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। विधायक जी सिर्फ गरीबों की बात करते हैं अगर वास्तविक गरीबों को लाभ देना है तो सिर्फ सफाई शुल्क के नाम पर डोम गरीबों को उपलब्ध करवाए, दिखावा नहीं करें। - सत्यनारायण पाटीदार, सचिव, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी

साफ सफाई और सुविधाओं के नाम पर पंचायत ने 11 हजार की रसीद आयोजन के लिए और मौसर के लिए 5 हजार रुपए तय किए हैं। जिसमें हम दो दिन देते हैं। अभी तक कोई गरीब हमारे पास नहीं आया अगर आएगा तो उस पर भी विचार करेंगे। - चंदा बाई पति पृथ्वीराज भील सरपंच।

विधायक जी ने कोई शुल्क निर्धारित करने के निर्देश नहीं दिए थे। यह स्थानीय पंचायत बॉडी ने तय किया है ताकि व्यवस्थाओं के नाम पर सुविधा मिल सके। रही बात गरीबों की तो अभी तक ऐसा कोई व्यक्ति आया नहीं है अगर आएगा तो उसका भी कोई समाधान निकालेंगे। किसी भी गरीब व्यक्ति को परेशान नहीं होना पड़ेगा। - राजेंद्र सिंह राठौड़ उप सरपंच मोरवन। 

Related Post