ताजासमाचार

गरीबों को सुविधा देने के वादे खोखले, एक करोड़ की लागत का डोम, गरीब कहां से लाए 11 हजार, जावद विधानसभा में इस पंचायत का बेतुका फरमान, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal November 13, 2024, 8:42 pm Prasasanik

नीमच जिले की जावद विधानसभा में पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के करोड़ों के विकास पर गरीबों को सुविधा देने के वादे खोखले साबित हो रहे हैं। इनका लाभ सिर्फ पैसे वाले और अमीर लोगों को मिल पा रहा है। जावद के मोरवन में एक करोड़ की लागत से बना डोम इसका ताजा उदाहरण है।

दरअसल जावद विधानसभा के मोरवन में एक करोड़ की लागत से डोम निर्माण किया गया। ताकि गरीब वर्ग के लोगों को शादी समारोह या किसी आयोजन के लिए परेशान ना होना पड़े और बेहतर सुविधाएं गरीबों को भी मिल पाए। जावद विधानसभा के

विज्ञापन
Advertisement
भाजपा समर्पित पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के कार्यकाल में डोम बनकर तैयार हो गया, पिछले 6 माह में इस डोम में 6 से 7 आयोजन हुए लेकिन ग्राम पंचायत मोरवन के जिम्मेदारों के बेतुके फरमान के कारण इस डोम का लाभ गरीबों को नहीं मिल पा रहा क्योंकि आयोजन के लिए पंचायत ने 11 हजार की राशि जमा करने का बेतुका फरमान जारी कर रखा है। वही मोसर प्रोग्राम के लिए 5100 की राशि जमा कराना होती है। तभी आदमी इसमें आयोजन कर सकता है, ऐसे में गरीब व्यक्ति इतने पैसे कहां से लाएं। 

अब सवाल यह

विज्ञापन
Advertisement
खड़ा होता है कि जनप्रतिनिधि जब विकास की बात आती है तो गरीबों के हित की बात करते हैं और पुर्व मंत्री व वर्तमान विधायक सकलेचा ने गरीबों को बेहतर सुविधा मिलेगी यह दावा किया था लेकिन जैसे ही एक करोड़ की लागत से डोम तैयार हुआ तो पंचायत के बेतुके फरमान के कारण अब इसका लाभ सिर्फ पैसे वाले उठा पा रहे हैं। गरीब और मजदूरी वर्ग के लोगों को इस डोम में आयोजन करने का लाभ मिलना सिर्फ सपना बनकर रह गया।  

विधायक आखिर क्यों खामोश 

खैर अब देखना है कि जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा डिजिटल शिक्षा से

विज्ञापन
Advertisement
लगाकर हर क्षेत्र में गरीब वर्ग के व्यक्ति को बेहतर शिक्षा और सुविधा देने का दावा कर रहे हैं तो क्या अब पंचायत के बेतुके फरमान पर विधायक ओमप्रकाश सखलेचा एक्शन लेंगे और एक करोड़ की लागत से बनाए गए डोम का गरीबों को भी फायदा मिल पाए, इसको लेकर क्या बदलाव होता है।

इनका कहना 

एक करोड़ की लागत से डोम बनाया बहुत अच्छी बात है लेकिन गरीबों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। विधायक जी सिर्फ गरीबों की बात करते हैं अगर वास्तविक गरीबों को लाभ देना है तो सिर्फ सफाई शुल्क के नाम पर डोम

विज्ञापन
Advertisement
गरीबों को उपलब्ध करवाए, दिखावा नहीं करें। - सत्यनारायण पाटीदार, सचिव, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी

साफ सफाई और सुविधाओं के नाम पर पंचायत ने 11 हजार की रसीद आयोजन के लिए और मौसर के लिए 5 हजार रुपए तय किए हैं। जिसमें हम दो दिन देते हैं। अभी तक कोई गरीब हमारे पास नहीं आया अगर आएगा तो उस पर भी विचार करेंगे। - चंदा बाई पति पृथ्वीराज भील सरपंच।

विधायक जी ने कोई शुल्क निर्धारित करने के निर्देश नहीं दिए थे। यह स्थानीय पंचायत बॉडी ने तय किया है ताकि व्यवस्थाओं के नाम पर सुविधा मिल सके। रही बात

विज्ञापन
Advertisement
गरीबों की तो अभी तक ऐसा कोई व्यक्ति आया नहीं है अगर आएगा तो उसका भी कोई समाधान निकालेंगे। किसी भी गरीब व्यक्ति को परेशान नहीं होना पड़ेगा। - राजेंद्र सिंह राठौड़ उप सरपंच मोरवन। 

Related Post