नीमच विरेंद्र कुमार सखलेचा मेडिकल कॉलेज से संबंध जिला अस्पताल नीमच मैं नीमच की जनता जो कि गुदा रोग जैसे पाइल्स, फुस्तुला (भगन्दर ), फिशर एवम पिलोनीडल साइनस जैसे रोगो से पीड़ित है ,उनके लिए लेजर पद्धति (बिना दर्द और बिना चीरफाड़ ) द्वारा उपचार हेतु निशुल्क वर्कशॉप 2 दिवसीय आयोजित की गई।
वीरेंद्र कुमार साखलेचा मेडिकल कॉलेज से संबंधित जिला अस्पताल में गुदा रोग की अत्याधुनिक तकनीक से उपचार से संबंधित वर्कशॉप में गुदा रोग जैसे फिस्टुला, पाइल्स, फिशर, पिलोनाइडल साइनस के उपचार हेतु "अत्याधुनिक लेज़र मशीन" से 6 ऑपरेशन डीन डॉ अरविंद घनघोरिया ( सर्जन ) एवम सर्जरी के विभाग अध्यक्ष डॉ बृजेंद्र स्वरूप द्वारा किए गए।
बीमारी के कारण और बचाव
गुदा रोगों का मुख्य कारण कब्ज़ है, जो तला और तीखा भोजन करने से होते है, सलाद, 4 लीटर पानी और फलो के सेवन से इनसे बचा जा सकता है।
गौरतलब है की डॉ घनघोरिया लेज़र पद्द्ति के सुविख्यात सर्जन है। मंगलवार एवम बुधवार को प्रात 9 से 3 बजे तक कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमे लेजर पद्धति से ऑपरेशन निशुल्क किए गए। इसमें मुख्य रूप से डीन डॉ अरविंद घनघोरिया, डॉ महेंद्र पाटिल ( सिविल सर्जन), डॉ ब्रजेन्द्र स्वरूप , डॉ हेमेंद्र भारद्वाज , डॉ जलज जैन, डॉ पुनीत आचार्य, डॉ निशांत गुप्ता एवं अन्य डॉक्टर एवम नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे। यह जानकारी मेडिकल कॉलेज के डॉ निशांत गुप्ता ने दी।