ताजासमाचार

पटवारी के साथ अनिल और दीपक का खेल, सरकारी जमीनों की हेरा फेरी का सिंगोली क्षेत्र का मामला, जांच प्रतिवेदन हुआ सबमिट, अब खुलेगी फर्जीवाड़े की पोल, जाएंगे जल्द जेल,पढिए पूरी खबर

सिंगोली - August 2, 2024, 8:52 pm Technology

नीमच के सिंगोली क्षेत्र में सरकारी जमीनों की हेरा फेरी के मामले में तत्कालीन पटवारी की अहम भूमिका रही। सिंगोली क्षेत्र में वर्ष 2021 में शुद्धिकरण पखवाड़े में जमीनों का बड़ा खेल हो गया। अनिल जैन और दीपक पांडुरिया के नाम पर पटवारी ने नया खाता राजस्व रिकॉर्ड में बनाया गया लेकिन मूल रकबा कम ना करते हुए ढाई बिगा जमीन का बड़ा खेल खेला गया। जिसको लेकर अब जल्द दोषियों पर एफआईआर दर्ज होगी और जमीन घोटाले बाज जेल जाएंगे।

पूरे मामले की शिकायत दीपक तिवारी ने कलेक्टर दिनेश जैन से की जिस पर सरकारी जमीनों की हेरा फेरी कर जमीन घोटाले के मामले में तहसीलदार राजेश सोनी ने स्थगन आदेश जारी करते हुए पटवारी से जांच रिपोर्ट मंगवाई गई। बताया जा रहा है की जांच रिपोर्ट का प्रतिवेदन तहसीलदार को प्रस्तुत किया जा चुका है। अब तत्कालीन पटवारी सहित अनिल जैन और दीपक पांडुरिया पर जल्द कार्रवाई देखने को मिल सकती है। जिसकी मिली भगत के चलते सिंगोली में बेश कीमती जमीनों का बड़ा घोटाला किया गया।

सीएम के सख्त निर्देश, दोषियों पर हो कार्यवाही

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के सभी कलेक्टर व अधिकारियों को सख्त निर्देश है कि किसी भी दोषी कर्मचारियों को और घोटालेबाज को बख्शा नहीं जाए। ऐसे में अब जांच रिपोर्ट पूरी होने के बाद दोषियों पर एफआईआर होना तय है। इसको लेकर शुरुआती दौर में तहसीलदार सिंगोली ने स्पष्ट कहा था कि जमीन घोटाले मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इनका कहना - 

जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत हो चुका है। आज अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में व्यस्त थे। प्रतिवेदन रिपोर्ट देखने के बाद ही कुछ बता पाऊंगा। - राजेश सोनी, तहसीलदार सिंगोली।

Related Post