नीमच के समीप गिरदौडा के ग्रामीण आज कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे और रावतखेड़ा स्थित धानुका फैक्ट्री से ग्रामीणों को हो रही परेशानियों से अवगत कराते हुए समस्या से निजात दिलवाने की मांग अधिकारियों से की गई।
दरअसल ग्रामीणों के आरोप है कि रावत खेड़ा स्थित धानुका फैक्ट्री द्वारा वेस्ट पानी नाले में छोड़ने से प्रदूषण फैल रहा है। जिस नाले में गंदा पानी छोड़ा जा रहा है वह गिरदौडा तक जाता है और नाले का पानी तालाब में मिलने से पशुओं के पीने के पानी की समस्या और बीमारी फैलने की आशंका है। एवं भू जल में भी पानी के प्रदूषित होने से फसलों में भी नुकसान की आशंका है।
गिरदौडा के ग्रामीणों ने सरपंच सचिव के साथ ग्रामीण के हस्ताक्षर वाला शिकायती आवेदन कलेक्टर की जनसुनवाई में सौंपते हुए ग्रामीणों को हो रही समस्याओं से निजात दिलाते हुए फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।