ताजासमाचार

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी का एक दिवसीय सामूहिक अवकाश, सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, पढिए पूरी खबर

नीमच - July 22, 2024, 2:28 pm Technology

एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश जिला नीमच इकाई द्वारा प्रदेश व्यापी आह्वान पर एक दिवसीय सामूहिक अवकाश रखकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा 1 वर्ष पूर्व कई दिनों तक हड़ताल की गई थी जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा संविदा कर्मचारियों के लिए नई कमेटी बनाई गई थी, जिसमें उनकी मांगों को माना गया था। 

इसके बाद वेतन मान लागू होने के बाद बाकी अन्य मांगों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है जिससे कर्मचारी परेशान हो रहे है। जिसके चलते आज सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा एक दिवसीय समूह का अवकाश रखकर हड़ताल की गई। वही जिला चिकित्सालय के बाहर भी सभी कर्मचारी एकत्रित हुए और विरोध प्रदर्शन किया। 

वही मांग रखी गई है कि संविदा कर्मचारी की मृत्यु के बाद अनुकंपा नियुक्ति दी जाए। आयुष्मान योजना का लाभ मिले आदि कई प्रकार की मांगों को लेकर आज एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारीयो का एक दिवसीय अवकाश पर है, और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। वही जो कर्मचारी कोरोना काल में दिव्यांगत हुवे उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई।

Related Post