ताजासमाचार

ट्रैन में महिला का दो हिस्सों मे कटा हुआ शव, रेलवे पुलिस जुटी मामले की जांच में, पढ़िए पूरी खबर

इंदौर - June 9, 2024, 7:59 pm Technology

इंदौर रेलवे स्टेशन की यार्ड में खड़ी नागदा महू पैसेंजर ट्रेन की बोगी में सफाई के दौरान अज्ञात महिला का तीन हिस्सों में कटा हुआ अलग-अलग बैग में शव मिला है। शरीर के तीन अलग-अलग हिस्से कटे हुए 2 बैग में मिले है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। 

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जहां एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीम ने भी मौके का निरीक्षण कर जाँच में जुट गई है। वहीं शव को पीएम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवा दिया है।

जीआरपी थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि आज जीआरपी थाना पुलिस को सूचना मिली कि नागदा महू पैसेंजर ट्रेन की बोगी में कर्मचारी रिंकू वर्मा साफ सफाई करने के दौरान एक काले रंग का सूटकेस ट्रॉली बैग मिला है जिसमें से बुरी बदबू आ रही थी। जब रिंकू ने सूटकेस खोल कर देखने पर हैरान रह गया। महिला का कटा हुआ शव सूटकेस में मौजूद था।

तत्काल इसकी जानकारी रिंकू ने संबंधित थाने को दी, देर रात होने के चलते पुलिस ने बोगी को अलग करवाया और सुबह फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाॅड की टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस को बंद बोरे में युवती का धड़ भी बरामद हुआ है। महिला के दोनों हाथ और पैर कटे हुए थे जो अभी तक पुलिस को नहीं मिले हैं। फॉरेंसिक डिपार्टमेंट ने बताया कि महिला की उम्र लगभग 20 से 25 साल होगी। साथ ही शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है। फ़िलहाल पुलिस पुरे मामले की जाँच कर रही है। जल्द मृतक महिला की पहचान हो पायेगी। 

Related Post