ताजासमाचार

कलेक्‍टर  जैन का विशेष प्रयास, निर्वाचन संपन्न होने के साथ ही मतदान कर्मियों को मिला मानदेय का भुगतान

नीमच - May 14, 2024, 5:07 pm Technology

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन के नेतृत्व में लोकसभा निर्वाचन 2024 के सुचारू एवं निर्विघ्न संपन्न के लिए मतदान दलों के रूप में 3360 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्‍टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में निर्वाचन संपन्न होने के पूर्व 13मई को दोपहर में ही मतदान कर्मियों को मानदेय का भुगतान के लिए नोडल अधिकारी बी.एम.अर्गल एवं जिला कोषालय अधिकारी बी.एस.सुरावत द्वारा अपने दल के साथ योजना  बनाकर जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र में मतदान दलो में नियोजित 3360 कर्मचारियों को मानदेय और भोजन की राशि रूपये 833280 रूपये का संबंधित कर्मचारियों के खातो में मतदान के दिन ही भुगतान कर दिया गया है। भुगतान के पूर्व मानदेय हेतु संबंधित कर्मचारियों के खाता नंबर प्रशिक्षण के दौरान ही संकलित किये जाकर सूची तैयार की गई एवं सभी औपचारिकताएं पूर्ण की गई थी, जिससे समय पर समस्त कर्मचारियों को मानदेय का भुगतान किया जा सकता है। साथ ही एमसीएमसी एवं मीडिया मॉनिटरिंग दल के सदस्‍यों को भी निर्वाचन ड्यूटी मानदेय का भुगतान कर दिया गया है। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जैन ने सभी कर्मचारियों के मानदेय भुगतान होने पर बधाई दी और बताया कि मतदान दलों के मतदान कराकर वापस आने के पूर्व किया गया भुगतान गुड गवर्नेंस का उदाहरण है

Related Post