ताजासमाचार

आयसर ट्रक में हो रही थी गोवंश तस्करी, बघाना  पुलिस को मिली सफलता, आरोपी गिरफ्तार 

नीमच - March 14, 2024, 2:13 pm Technology

नीमच के बघाना थाना क्षेत्र में गोवंश तस्करी करते 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफतार किया। वही ट्रक से 17 गोवंश को मुक्त करते हुए  गोशाला छुड़वाया गया। मामले में गोसेवकों ने आरोपियों के वाहन को राजसात करने की मांग की गई।

बघाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव धनेरिया कला में आज सुबह लगभग 10 बजे आयशर ट्रक दारू गांव से होते हुए राजस्थान की ओर जा रही थी। तभी ग्रामीणों ने आईसर ट्रक को रोका, जिसमें देखा गया कि गोवंश ठूस कर भरे हुए थे। इसके बाद ग्रामीणों ने गो सेवकों और पुलिस को सूचना दी। गोसेवकों ने देखा कि आयशर ट्रक में बेल ठुस ठुस कर भरे हुए हैं। जिन्हें गो वध के लिए ले जाया जा रहा था। सूचना मिलते ही बघाना पुलिस टी आई पुष्पा सिंह चौहान भी मौके पर पहुंची और आरोपियों को बघाना थाने ले जाया गया और गोवंश बैलों को चमड़ा कारखाने स्थित गौशाला में रखा गया है। जिस पर लगभग 17 बेल आयशर ट्रक में भरे हुए थे। जिनमें से एक बेल की मौत भी हो गई है। इस प्रकार से आए दिन को वंश से भारी गाड़ियां लगातार निकल रही है आखिर कब इन गो तस्करी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

बघाना थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि दारू गांव से होते हुए आईसर ट्रक राजस्थान जा रहा था जिसमें गोवंश भरे हुए थे ग्रामीणों गो सेवको ने इसे पड़कर थाने लाया गया। जहां पर आरोपी सौरभ पिता बालमुकुंद राहुल पिता इंदर सिंह निवासी धार जिले के बताए गए हैं। जिसमें गाड़ी क्रमांक एमपी 09 cf 4252 मैं गोवंश बैलो को ठुस ठुस कर भरा हुआ था और उन्हें राजस्थान की ओर लगाया जा रहा था। राजस्थान ले जाते उससे पूर्व ही गो सेवकों ने गोवंश से भरी ट्रक और  आरोपियों को धर दबोचा। इसके बाद उन्हें पुलिस के सुपुर्द किया है। पुलिस के द्वारा इस मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है। वहीं गोसेवकों की भी मांग है कि जो वाहन पकड़ते हैं, उन्हें राजसात किया जाए, नहीं तो हम सभी एसपी ऑफिस में धरना प्रदर्शन करेंगे

Related Post