ताजासमाचार

पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर सैचुरेशन कैंप का आयोजन, नायब तहसीलदार व टीम पहुंची इन गांवों में, पढिए पूरी खबर

नीमच - December 23, 2023, 4:29 pm Technology

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले के समस्त पात्र किसानों को योजना का लाभ दिए जाने के लिए 15 जनवरी 2024 तक प्रत्येक पंचायत स्तर पर सैचुरेशन कैंप लगाए जा रहे हैं। जिनके माध्यम से ऐसे आवेदित कृषक जिनके भूमि विवरण सत्यापित ना हो व ई-केवाईसी पूर्ण ना हो उन कृषकों के भूमि विवरण सत्यापन कर पोर्टल पर अपलोड करवा जा रहे हैं। सीएससी व पीएम किसान मोबाइल ऐप के माध्यम से ई केवाईसी की करवाई जा रही है‌।

प्रशासन की टीम आज पिपलिया बाग, कनावटी, बरूखेडा, जयसिंहपुरा, धनेरिया, जमुनिया खुर्द ग्रामों में पहुंची और ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा आयोजन के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानो की सूची का वाचन किया। लाभ से शेष रहे पात्र कृषकों की सूची बनाई। वही ई-केवाईसी से शेष रहे कृषकों की फेस डिटेक्शन से ई-केवाईसी की गई। 

नीमच नगर नायब तहसीलदार जागृति जाट ने बताया कि इन ग्राम सभाओं का मुख्य उद्देश्य कोई भी पात्र कृषक लाभ से वंचित न रहे। इसको लेकर प्रत्येक ग्राम पंचायत में शासन के निर्देशों के अनुसार ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। और सभी पात्र किसानों को लाभ मिले ऐसे भरपूर प्रयास किया जा रहे हैं। 

पीएम किसान सैचुरेशन कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित ग्राम सभा में नायब तहसीलदार नीमच नगर जागृति जाट के साथ संबंधित क्षेत्र के हल्का पटवारी, पंचायत सचिव व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Post