मध्य प्रदेश के रीवा में चोरी के शक में एक नौकरानी के साथ मारपीट की गई. फिर पुलिस अभिरक्षा में उसकी मौत हो गई. इसके बाद पीड़ित परिवार ने सीधी में जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है गहने कि चोरी के शक में मालिक और मालकिन सहित रीवा पुलिस ने महिला की वेदम पिटाई की है. इतना ही नहीं मालिकों ने उसकी जुबान को काट फिर गुप्तांग में रॉड डाल दिया. इसके बाद मालिक उसे थाने लेकर आए, जहां उसने पुलिस अभिरक्षा में दम तोड़ दिया था. इतना ही नहीं कागजी कार्रवाई से बचने के लिए स्वास्थ्य खराब होने का बहाना बातकर अस्पताल में भर्ती कर दिए थे. फिलहाल मामले में रीवा एसपी ने 5 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
वहीं पीड़ित परिवार को संदेह है कि मेडिकल रिपोर्ट में चिकित्सा हेर फेर कर सकते हैं. इसके बाद मृतक महिला का शव घाट में रखकर परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. फिर सीधी पुलिस की समझाइश इसके बाद मृतिका के शव का अंतिम संस्कार हो सका.
सीधी जिले के रामपुर नैकिन इलाके के ग्राम शिकारगंज निवासी एक महिला की पुलिस कस्टडी में रीवा में मौत हो गई. इसके बाद परिवार ने सीधी में जमकर हंगामा किया. बताया गया है कि शिकारगंज निवासी राजकली केवट रीवा में यशवर्धन सिंह के यहां काम करती थी. बीते 30 अक्टूबर को उनके घर से गहने सहित नगद चोरी की जानकारी लगी. इसके बाद यशवर्धन सिंह ने अपनी नौकरानी पर चोरी की शंका जाहिर करते हुए सिविल लाइन थाना रीवा में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने यशवर्धन सिंह की शिकायत पर महिला को पूछताछ के लिए थाने ले आई.