भारत निर्वाचन आयोग के केन्द्रीय व्यय प्रेक्षक अरूणकुमार द्वारा शनिवार को कलेक्टोरेट में स्थापित मीडिया सेंटर एवं मीडिया मॉनिटरिंग कक्ष का आकस्मिक निरीक्षण कर न्यूज चैनल मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग कार्य का जायजा लिया। व्यय प्रेक्षक ने मीडिया मॉनिटरिंग दलों व्दारा किए जा रही न्यूज चैनल मॉनिटरिंग कार्य का अवलोकन किया तथा संबंधितों को न्यूज चैनलों, सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया में राजनैनिक स्वरूप के समाचारों, पेड न्यूज, विज्ञापनों, की सतत मॉनिटरिंग एवं निगरानी करने के निर्देश भी दिए।
इस मौके पर कलेक्टर दिनेश जैन ,एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओं गुरूप्रसाद , उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू, सहायक संचालक जनसंम्पर्क जगदीश मालवीय एवं मीडिया मॉनीटरिंग दल के सदस्यगण उपस्थित थे।