उज्जैन के नागदा में भाजपा के पूर्व पार्षद ने एक महिला से उसके घर में घुसकर छेड़छाड़ की, वहीं जब पीड़िता ने आरोपी की शिकायत दर्ज कराई तो उसने पैसे देकर मामला वापस लेने का दबाव बनाया।
उज्जैन जिले के नागदा में 10वीं का फार्म डालने के लिए टीसी मांगने के बहाने भाजपा के पूर्व पार्षद ने एक महिला के साथ छेड़छाड़ की। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 452, 354 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
थाना प्रभारी नितिन बुधोलिया ने बताया कि वार्ड क्रमांक 17 की 22 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके वार्ड की पार्षद का देवर पूर्व पार्षद अनिल जोशी दोपहर को उनके घर आया था। उस समय पति और ससुर भी घर पर नहीं थे। उसने कहा 10वीं का फार्म डालना है तो 9वीं की अंकसूची और टीसी दे दें। जब मैं टीसी लेने अंदर गई तो पूर्व पार्षद भी घर के अंदर आ गया और अभद्रता कर छेड़छाड़ की। पूर्व पार्षद के जाने के बाद मैंने अपने पति को यह बात बताई तो उन्होंने ननदोई को घर भेजा और शिकायत दर्ज कराने की बात कही। उसके बाद थाने आकर शिकायत दर्ज कराई। महिला ने बताया कि इस घटना के बाद अनिल जोशी शिकायत दर्ज न करने के लिए पैसे देने की बात भी कर रहा था, लेकिन हमने उसकी बात नहीं मानी। बताया जाता है कि इस मामले में अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।