ताजासमाचार

BIG BREAKING : एमपी में आचार संहिता लागू, 17 नवम्बर को होगा मतदान,एक चरण में होंगे चुनाव, एमपी सहित 5 राज्यों में चुनावी घोषणा

डेस्क रिपोर्टर October 9, 2023, 1:07 pm Technology

मध्यप्रदेश में चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने तारीखों की घोषण की है। आयोग की तरफ से चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। पूरे एमपी में पांच करोड़ 61 लाख 36, 239 वोटर हैं। वोट ईवीएम से डाले जाएंगे। इसके साथ ही संवेदनशीलों जगहों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की जाएगी। एमपी में विधानसभा का कार्यकाल 6 जनवरी 2024 को खत्म हो रहा है। प्रदेश में कुल 230 विधानसभा की सीटें हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि एक चरण में चुनाव होंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि एमपी में 148 सामान्य, 35 एससी और 47 सीटें एसटी के लिए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में 5.6 करोड़ वोटर्स हैं। वहीं, एमपी में आदिवासी समुदाय के सहरिया, बैगा जनजाति के वोटर्स बढ़े हैं। साथ ही प्रदेश में 60 लाख नए वोटर्स इस बार शामिल हो रहे हैं। ये सभी 18 प्लस के हैं। पांचों राज्यों में 2900 यंग कर्मचारी चुनाव को मैनेज करेंगे। एमपी में जेंडर रेसियो बढ़ा है। हम नए वोटर्स को पोलिंग स्टेशन तक लाने के सारे प्रयास कर रहे हैं।

Related Post