विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन की उपस्थिति में कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में गुरूवार को निर्वाचन डयूटी पर तैनात मतदाताओं को डाक मतपत्र एवं निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र के माध्यम से, मतदान करवाने तथा अनुपस्थित मतदाता (वरिष्ठ नागरिक 80 वर्ष, पीडब्ल्यूडी व आवश्यक सेवा विभाग) को डाकमत पत्र से मतदान की सुविधा प्रदान करने के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जिला स्तरीय नोडल अधिकारी एवं दल, आरओ स्तरीय दल के सदस्य एक एआरओ एवं दिव्यांग नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार ने डाक मतपत्र से मतदान करने के संबंध में डाटाबेस तैयार करने, निर्वाचन कर्तव्यारूड ,निर्वाचन डयूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को डाक मत्र पत्र द्वारा मतदान कराने संबंध में की जाने वाली कार्यवाही, विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों का दायित्व, निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र, एंव डाक मत पत्र के प्रारूप, निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र द्वारा मतदान, डाक मत पत्र द्वारा मतदान, आरओ द्वारा डाक मतपत्र जारी करने, सुविधा केन्द्र की स्थापना ,सुविधा केन्द्र पर डाकमत पत्र द्वारा मतदान, डाक मतपत्र की छंटनी, सेवा मतदाताओं के डाक मत पत्रों को डाक द्वारा प्राप्त करने , डाक मत पत्रों को संग्रहण, डाक मतपत्रों का अनुवीक्षण, एवं डाक मत पत्रों की गणना के सबंध में प्रावर प्रजटेशन के माध्यम से समझाया।