ताजासमाचार

Big News - रात्रि में गांव में घुसा मगरमच्छ, मचा हड़कंप फिर पहुंची वन विभाग की टीम, मगरमच्छ को पकड़ा, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal July 30, 2023, 9:32 am Technology

नीमच जिले के जावद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धामनिया गांव में रात्रि में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मगरमच्छ गांव के रावत मोहल्ला में घुस आया। जैसे ही मगरमच्छ लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया। 12 बजे वन विभाग की टीम पहुंची और मगरमच्छ को पकड़ा गया।

मिली जानकारी के अनुसार जावद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धामनिया गांव में रात्रि में 10 बजे गांव के रावत मोहल्ला में 4 से 5 फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई दिया। जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए हो तुरंत वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। इधर मगरमच्छ को देखने के लिए लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ भी दिखाई दी।

वन विभाग को सूचना के बाद 2 घंटे बाद 12 बजे दडौली वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास किया गया । कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ लिया।

वही मोहर्रम पर्व होने से सरवानिया महाराज चौकी पुलिस विभाग की टीम मौके पर मौजूद थी उन्होंने भी मौके पर आकर चौकीदार व पूरी टीम ने लोगों को दूर रहने की सलाह दी। ताकि कोई अनहोनी घटना ना घटित हो।

वन विभाग की टीम में गजराज सिंह अठाना, बगदीराम डिप्टी रैजर दडोली, बीट प्रभारी राहुल पाराशर, गोपाल पुरी वन रक्षक ने लगभग 1 घंटे तक कड़ी मेहनत करके मगरमच्छ को वन विभाग के पिंजरे में लिया और अब उसे गांधी सागर के जलाशय में छोड़ा गया।

Related Post