ताजासमाचार

नल है पर पीने का पानी नहीं, आदिवासी परिवार परेशान, बारिश में कीचड़, जावद जनपद के पानोली गांव के हालात, पंचायत सचिव बोले 

जावद - June 29, 2023, 7:42 pm Technology

नीमच जिले के जावद जनपद के अंतर्गत जनकपुर ग्राम पंचायत का पानोली गांव जहां आदिवासी परिवार निवास करते हैं जो मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं। लेकिन इन दिनों हर घर तक नल सुविधा होने के बाद भी महीनों से पीने के पानी के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं वहीं दूरदराज से पानी लाने को मजबूर हैं। वही गांव की गलियों में बारिश की शुरुआत होते ही कीचड़ हो रहा है। नालियों की समस्या से ग्राम वासी जूझ रहे हैं।

जावद जनपद के जनकपुर ग्राम पंचायत के पानोली गांव में लगभग 70 - 80 आदिवासी परिवार निवास करते हैं। जिन की सुध लेने वाला कोई नहीं। गांव की आदिवासी महिलाओं के आरोप है कि नल कनेक्शन होने के बाद भी पीने का पानी घरों तक नहीं पहुंच रहा है जिसके चलते दूर दराज से कुएं और ट्यूबवेल से पानी लाने को मजबूर है। जिसके चलते काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

यहां तक कि ग्रामीण महिलाओं के आरोप है कि स्कूल में बच्चे पढ़ने के लिए जाते हैं स्कूल में भी पानी की टंकी खाली पड़ी है। वही बारिश का मौसम शुरू होते ही घर के सामने नालियां नहीं बनी हुई जिसके चलते बारिश का पानी घरों में घुस जाता है और आदिवासी परिवारों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

पानोली गांव की इंदिरा बाई, गायत्री बाई, गंगाबाई, माना बाई, मांगी बाई, कलावती बाई, सुमित्रा, ममता, राजू बाई, डाली बाई सहित कई महिलाओं ने प्रशासन से गुहार लगाई कि जल्द से जल्द उनके घरों में जो नल लगे हुए उनमें पीने का पानी उपलब्ध हो, ताकि उन्हें पेयजल समस्या से निजात मिले और साथ ही उनके गांव में जो नालियों की समस्या उसका भी जल्द से जल्द पंचायत समाधान करें।

ग्राम पंचायत जनकपुर सचिव गोपाल मेघवाल का कहना है कि हर घर तक नल लगे हुए हैं पीने के पानी के लिए ट्यूबवेल है उसकी मोटर बहुत पुरानी है इसलिए बार-बार जल जाती हैं वर्तमान में भी जल्द से जल्द ठीक करवाया जाएगा और ऐसा समाधान किया जाएगा जिससे आगामी दिनों में उन्हें पानी की समस्या न हो। वहीं नाली की समस्या को लेकर उनका कहना है कि कुछ जगह समस्या है बाकी जगह नालियां बनी हुई है गांव में कीचड़ की ऐसी कोई समस्या नहीं है।

Related Post