ताजासमाचार

Big News - बेशकीमती सरकारी जमीन हड़पने वालों के खिलाफ बेदखली के आदेश, 26 जुन को चलेगी मामा की जेसीबी, ओने पौने दाम पर जमीन खरीद कर सरकारी जमीन हड़पने का मामला, रतनगढ़ उपाध्यक्ष पति, पार्षद सभापति व एक अन्य शामिल

रतनगढ़ - June 20, 2023, 5:50 pm Technology

नीमच जिले के जावद विधानसभा के रतनगढ़ टप्पा क्षेत्र में बेशकीमती सरकारी जमीन हड़पने के मामले में आखिरकार रतनगढ़ प्रशासन ने बेदखली आदेश जारी करते हुए पटवारी को शासकीय भूमि से अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। अब देखना यह होगा कि स्थानीय तत्कालीन हल्का पटवारी की लापरवाही के चलते सरकारी भूमि को हड़पने का खेल खेला गया था अब फिर एक बार वर्तमान पटवारी को सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए, ऐसे में क्या स्थानीय पटवारी आदेश का पालन करेगा और सरकारी भूमि को अवैध अतिक्रमण ताओं के कब्जे से मुक्त करवाएगा।

यह था पूरा मामला

रतनगढ़ नगर के मुक्तिधाम मार्ग स्थित सुलभ कांपलेक्स के पास में बेशकीमती सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण करते हुए सरकारी जमीन को हड़पने का मामला सुर्खियां बना था जिसके बाद में स्थानीय पटवारी पप्पू चौहान ने प्रतिवेदन बनाकर तहसीलदार को प्रस्तुत किया। इस प्रतिवेदन के अनुसार शासकीय भूमि पर नगर परिषद उपाध्यक्ष पति शिवनंदन छिपा, पार्षद सभापति राजेंद्र मुंदडा सहित महेश सुतार का अवैध अतिक्रमण पाया गया। जिसके बाद में रतनगढ़ प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमणताओं को नोटिस भी जारी किए गए। नोटिस के बाद में तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख आखिरकार सोमवार को रतनगढ़ तहसील कार्यालय से अवैध अतिक्रमणताओं को सरकारी भूमि से बेदखली के आदेश जारी करते हुए पटवारी को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।

ऐसे हुआ जमीनों का खेल

रतनगढ़ क्षेत्र में चर्चा है कि अतिक्रमणताओं द्वारा ओने पौने दाम पर सस्ती जमीन खरीदी गई और स्थानीय तत्कालिन पटवारी की मिलीभगत के चलते सुलभ कांप्लेक्स के पास में बेशकीमती सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण करते हुए सरकारी जमीन को हड़पने का खेल किया गया।  

राजनीतिक रसूख, क्या चलेगी मामा की जेसीबी

मध्यप्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने वालों के सख्त खिलाफ हैं और ऐसे लोगों के खिलाफ मामा शिवराज की जेसीबी मुहिम चला रही हैं। रतनगढ़ के सुलभ कंपलेक्स के पास भी सरकारी बेशकीमती जमीन पर अवैध अतिक्रमण के मामले में तहसील कार्यालय से बेदखली के आदेश जारी हो गए और स्थानीय हल्का पटवारी को अतिक्रमणताओं के कब्जे से सरकारी जमीन को मुक्त करवाने के निर्देश दिए गए। नगर में चर्चा है कि दो अतिक्रमणताओं की राजनीतिक पहुंच बहुत अच्छी हैं और जब भी सांसद और मंत्री अपने क्षेत्र में आते हैं तो उनके साथ यह फोटो खिंचवा कर अपनी रसूख का दबदबा दिखाने का प्रयास करते हैं ऐसे में क्या मामा शिवराज की जेसीपी निष्पक्ष रुप से चलेगी और सरकारी जमीन को अवैध अतिक्रमण मुक्त करवाया जाएगा। यह तो आने वाली 26 जून को ही पता चल पाएगा।

इनका कहना

सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण के मामले में बेदखली के आदेश किए गए हैं, जिसके लिए हल्का पटवारी को अतिक्रमण हटाने के लिए 26 तारीख दी गई है। अतिक्रमण हटाने रजिस्ट्री के कागज पेश किए थे लेकिन वह जगह कहीं और हैं। सरकारी जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। - मोनिका जैन, नायब तहसीलदार रतनगढ़।

Related Post