ताजासमाचार

एमपी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को बड़ा तोहफा, मानदेय में भारी वृद्धि, खाते में आएंगे 13 हजार, रिटायरमेंट पर भी 1.25 लाख

Pradesh Halchal June 11, 2023, 9:25 pm Rajya

मध्यप्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के लिए खुशखबरी है। आगामी चुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 3000 और सहायिका के मानदेय में 1500 रुपए की वृद्धि करने की घोषणा की है। इस संबंध में महिला बाल विकास विभाग की ओर से वित्त विभाग को पहले ही प्रस्ताव भेजा जा चुका है, संभावना है कि जल्द आदेश भी जारी हो सकते है।

आज भोपाल में आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मेलन में सीएम शिवराज ने ऐलान किया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय

विज्ञापन
Advertisement
10 हजार रुपए से बढ़ाकर 13 हजार रुपए किया जाएगा। इसके अलावा लाडली बहना योजना की 1 हजार रुपए की राशि अलग से मिलेगी। वही मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 6500 रुपए होगा। उन्होंने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना उस समय मानदेय था सिर्फ 500 रुपए। इसे बढ़ाकर 2008-09 में हमने 1500 रुपए किया। इसके बाद 2013-14 में इसे और बढ़ाते चले गए , 2018 में हमने फिर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दिया। यह काम भाजपा सरकार ने किया, कांग्रेस ने कभी नहीं किया।

रिटायरमेंट पर 1.25 लाख, हेल्थ-दुर्घटना बीमा भी

सीएम शिवराज ने

विज्ञापन
Advertisement
ऐलान किया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रिटायरमेंट पर एक मुश्त सवा लाख रुपए और सहायिका को एक लाख रुपए दिया जाएगा। आंगनबाड़ी सहायिका को पदोन्नति में आरक्षण 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका का 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा कराया जाएगा। वही कार्यकर्ताओं को  लाड़ली बहना योजना का भी लाभ मिलेगा। इसका लाभ प्रदेश की 95 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा।

Related Post