नीमच जिले के रतनगढ़ नगर में मुक्तिधाम रोड पर सुलभ कांप्लेक्स के समीप सरकारी बेशकीमती जमीन पर अवैध अतिक्रमण का मामला बीते दिनों सुर्खियों में रहा था। समाचार प्रकाशित होने के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और पटवारी पप्पू चौहान ने पंचनामा बनाकर मौके पर रिपोर्ट तहसीलदार को प्रस्तुत की। तहसीलदार ने मौके पर सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण करने वाले उपाध्यक्ष पति शिवनंदन छिपा व नप पार्षद सभापति राजेंद्र मूंदड़ा व महेश सुतार को नोटिस जारी किए।
प्रशासन के नोटिस के बाद भी सरकारी बेशकीमती जमीन को हड़पने वाले के हौसले इतने बुलंद है कि नोटिस का जवाब तक नहीं दिया गया। जिसके बाद में अंतिम नोटिस तहसील कार्यालय से सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले को अतिक्रमणताओं को जारी किया गया। जिसकी अंतिम दिनांक 17 मई बताई जा रही है।
मामा शिवराज की चलेगी जेसीबी, बेशकीमती सरकारी जमीन का मामला
सांसद और मंत्री के साथ दौरे पर फोटो खिंचवाकर छूट भैया नेताओं के हाल यह है कि प्रशासन के नोटिस को भी हल्के में लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। खैर देखना यह होगा कि प्रशासन ने अंतिम नोटिस जारी किया, जिसकी 17 मई अंतिम तारीख है। अब क्या मामा शिवराज की जेसीबी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ चलेगी और सरकारी जमीन को अवैध अतिक्रमण से मुक्त करवाया जाएगा या फिर प्रशासन पर राजनीतिक दबाव हावी होता दिखाई देगा और ऐसे ही रतनगढ़ क्षेत्र में सरकारी जमीन को हड़पने का खेल चलता रहेगा।