नीमच जिले के जावद विधानसभा में मंत्री जी के क्षेत्र रतनगढ़ में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े उपाध्यक्ष पति और पार्षद ने मिलकर सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण का खेल किया। प्रदेश हलचल के समाचार के बाद पटवारी की रिपोर्ट ने गठजोड़ की पोल खोलकर रख दी। पहले भी उपाध्यक्ष पति शिवनंदन छिपा के अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन कार्यकाल में कार्रवाई की गई थी और पार्षद राजेंद्र मुदंडा के अवैध अतिक्रमण को लेकर भी विद्युत ग्रिड के पास में वर्तमान तहसीलदार मोनिका जैन ने मामा शिवराज की जेसीबी चलाते हुए अवैध अतिक्रमण को हटाया था। लेकिन ऐसा लग रहा है की भाजपा पार्टी से जुड़े होने और सत्ता का दुरुपयोग कर उपाध्यक्ष पति और पार्षद बेशकीमती सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण करने में लगे हुए है।
दरअसल रतनगढ़ के मुक्तिधाम रोड स्थित सुलभ कंपलेक्स के पास में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया हुआ है इस मामले में प्रदेश हलचल के समाचार के बाद में स्थानीय हल्का पटवारी पप्पू चौहान ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया तो मौके पर शासकीय भूमि पर उपाध्यक्ष पति शिवनंदन छिपा, नगरपालिका वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद व सभापति राजेंद्र मुदंडा ने मिलकर बेशकीमती सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण किया हुआ है। वही इसी के पास में महेश सुथार ने भी शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर रखा है।
बेशकीमती सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण के मामले में हल्का पटवारी ने प्रतिवेदन बनाकर नायब तहसीलदार मोनिका जैन को प्रस्तुत किया। नायब तहसीलदार मोनिका जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त भूमि सरकारी होकर उस पर शिवनंदन छिपा, राजेंद्र मूंदड़ा, महेश सुतार का अवैध अतिक्रमण पाया गया, जिसकी पटवारी रिपोर्ट प्राप्त हुई है। अतिक्रमणताओं को नोटिस जारी किया गया। जल्द सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। पूर्व में भी राजेंद्र मुदंडा का अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की गई।
भाजपा पार्टी की छवि हो रही खराब, सरकारी जमीनों की बंदरबांट
मध्यप्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान तो सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जेसीबी चलाने के निर्देश दे रहे हैं। दूसरी तरफ मंत्री जी के क्षेत्र रतनगढ़ मे भारतीय जनता पार्टी से जुड़े उपाध्यक्ष पति व नप रतनगढ़ सभापति व पार्षद मिलकर सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण का खेल खेल रहे हैं। इससे पार्टी की छवि खराब हो रही है। मंत्री हो या सांसद जब भी क्षेत्र में आते है तो यह लोग भाजपा से जुड़े होने का फायदा उठाकर उनके साथ फोटो खिंचवाते हैं और फिर सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण का खेल किया जाता है और प्रशासन के नुमाइंदे मूकदर्शक बने बैठे रहते हैं।
क्या चलेगी जेसीबी या फिर मिलेगा संरक्षण
मंत्री सकलेचा के क्षेत्र में मामा शिवराज की अवैध अतिक्रमण व भू माफियाओं के खिलाफ जेसीबी चल रही है। जिसकी तस्वीरें पिछले दिनों जावद विधानसभा के क्षेत्र में कई जगह देखने को मिली, लेकिन अब देखना यह होगा कि भारतीय जनता पार्टी से जुड़े नगर परिषद रतनगढ़ के उपाध्यक्ष पति और नगर परिषद रतनगढ़ के सभापति व पार्षद राजेंद्र मूंदड़ा के अवैध अतिक्रमण के खिलाफ क्या मामा शिवराज की जेसीबी चलेगी या फिर अवैध अतिक्रमण को संरक्षण मिलेगा। और सरकारी जमीनों की बंदरबांट होती रहेगी।
सरकारी जमीन पर कब्जे का प्लान
रतनगढ़ के मुक्तिधाम रोड पर सुलभ कंपलेक्स के पास में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर जब जानकारी जुटाई गई तो रतनगढ़ नगर में चर्चा है कि उक्त भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने के लिए पूरी तरीके से प्लानिंग करी गई। लालुराम नामक व्यक्ति से खाते की जगह ओने पौने दाम पर कागजों में खरीदी गई और मौके पर पटवारी से मिलीभगत कर सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया ताकि शासन की बेशकीमती जमीन को आसानी से हड़प सकें।