नीमच जिले के सिंगोली तहसील के अंतर्गत आने वाले रतनगढ़ टप्पा क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण का खेल चल रहा है। इन सब में राजस्व विभाग की सबसे अहम भूमिका दिखाई दे रही हैं जिस पटवारी को सरकारी जमीन की सुरक्षा का जिम्मा दिया जाता है। वह पटवारी तो इस बेशकीमती जमीनों पर अवैध अतिक्रमण को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद भी पटवारी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी नहीं निभाते हुए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय टालमटोल करते दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय पटवारी पहले भी धारड़ी क्षेत्र में फर्जीवाड़े के मामले में चर्चाओं में रहा है।
ताजा मामला रतनगढ़ नगर के मुक्तिधाम रोड स्थित सुलभ कंपलेक्स के पास बेशकीमती सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण का है। जहां पर रतनगढ़ के दो छुट भैया नेताओं ने मिलकर फर्जीवाड़े का खेल खेला, कागजों में सस्ते दामों पर जमीन कई और खरीदी और पटवारी से सेटिंग कर शासन की बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर लिया। शहर में चर्चा है कि राजनीतिक पहुंच होने के चलते स्थानीय हल्का पटवारी को बेशकीमती सरकारी जमीन पर होने वाले अवैध अतिक्रमण की जानकारी है लेकिन पटवारी की मिलीभगत के चलते शासन की बेशकीमती जमीन अवैध अतिक्रमण की भेंट चल रही है।
सुलभ कांप्लेक्स के पास हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर स्थानीय हल्का पटवारी पप्पू चौहान से 18 अप्रैल को बात की गई तो उन्होंने कहा कि वहां पर निजी के साथ साथ शासन की भूमि भी है जिस पर अतिक्रमण किया हुआ है। पूरे मामले में नायब तहसीलदार मोनिका जैन ने भी पटवारी को प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए लेकिन बड़ी विडंबना है कि रतनगढ़ क्षेत्र में राजस्व विभाग का पटवारी इस कदर लापरवाह बना हुआ है कि मीडिया के मामला संज्ञान में आने के बाद भी कार्रवाई की जगह सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले भू माफियाओं को संरक्षण देने में लगा हुआ है। सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण के मामले में चर्चा है कि मामा की जेसीबी की बोली भी लगाई जा रही हैं जिसके चलते अवैध अतिक्रमण ताओं के खिलाफ कार्यवाही करने की जगह स्थानीय पटवारी अपनी आंखों पर काली पट्टी बांधकर घूमते रहते हैं।
रतनगढ़ क्षेत्र में बेशकीमती सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर नायब तहसीलदार मोनिका जैन ने कहा है कि पूरे मामले में पटवारी को प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे पूरे मामले को वह दिखाते हैं।
खैर देखना यह होगा कि जावद के सरवानिया और समेल में तो एसडीएम शिवानी गर्ग के नेतृत्व में मामा शिवराज की जेसीबी अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलती हुई दिखाई दे रही है तो क्या रतनगढ़ क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण के मामले में छूट भैया नेताओं के खिलाफ मामा की जेसीबी चलेगी या फिर ऐसे ही राजस्व विभाग अवैध अतिक्रमण को संरक्षण देता रहेगा।