ताजासमाचार

स्लीपर बसों में उड़ रही नियमों की धज्जियां, नियमों के विरुद्ध कैरियर लगाकर माल लोड, जय श्री, गायत्री, अजय सहित कई बसो मे यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़, बस हादसों के बाद भी सख्त नहीं परिवहन विभाग

नीमच - March 22, 2023, 8:47 am Technology

नीमच जिले से दिल्ली, हरियाणा, अहमदाबाद जाने वाली स्लीपर बसों में यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ करते हुए धड़ल्ले से यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। हादसों के बाद भी परिवहन अधिकारी इन बसों में यातायात के नियमों का पालन करवाने में असमर्थ दिखाई दे रहे हैं या यूं कहें कि पालन करवाना ही नहीं चाहते। परमिट की शर्त के विपरीत स्लीपर बसों में माल ओवरलोडिंग भरने के लिए नियमों के विरुद्ध डेढ़ से दो फीट के कैरियर लगाए गए हैं जिस पर क्विंटलो माल लोडकर फिर यात्रियों को बसों में बिठाकर उनकी जान के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जाता है।

जानकार बताते हैं कि परिवहन विभाग इन स्लीपर बसों को परमिट जारी करता है जिसमें शर्त होती है कि बस के ऊपर 6 से 8 इंच का कैरियर भी लगा सकते हैं लेकिन बस मालिकों ने परिवहन विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए डेढ़ से दो फीट के कैरियर लगाए हैं ताकि बसों को ओवरलोड कर अवैध रूप से पैसा कमा सकें। बस मालिकों के इस और लोडिंग के काम में ऐसा लग रहा है कि परिवहन विभाग के जिम्मेदार भी शामिल दिखाई दे रहे हैं जिसके चलते इन नियम के विरुद्ध लगे कैरियर को खुलवाया नहीं जाता और इन बसो को जप्त नही किया जाता।

लगातार हादसे, फिर भी लापरवाह बना परिवहन विभाग

नीमच जिले चलने वाली यात्री बसों में एक नहीं कई बार हादसों की तस्वीरें सामने आई, कुछ दिन पहले जयश्री ट्रैवल्स की बस का टायर पंचर हुआ, तब बडा हादसा टला इसके बाद अभी हाल ही में सरकार उपकार बस पलटी खाई जिसमें भी यात्री बाल-बाल बचे। इसके बावजूद यातायात अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्माण नहीं करते हुए यात्रियों की जान को लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रहे हैं महज औपचारिकता के लिए 1 से 2 कार्रवाई कर बस मालिकों पर परिवहन विभाग की खासी मेहरबानी जिले में दिखाई दे रही हैं।

क्या कलेक्टर लेंगे संज्ञान, नियमै का होगा पालन

अब बड़ा सवाल यह है कि क्या यात्रियों की जान की अधिकारियों के लिए कोई अहमियत नहीं है या फिर स्लीपर बसों में यात्रियों की जान के साथ हो रहे खिलवाड़ को लेकर नियमों के विरुद्ध लगे इन कैरियर को खुलवाते हुए यात्रियों को सुरक्षित सफर करवाया जाएगा और जिला कलेक्टर इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर कार्यालय और एसपी कार्यालय के सामने प्रतिदिन निकलने वाली जय श्री, गायत्री, अजय, कोठारी सहित बसों के खिलाफ कार्यवाही करेंगे। या फिर प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इंतजार हैं।

इनका कहना

स्लीपर बसो के ऊपर ओवरलोडिंग माल के लिए नियमों के विरुद्ध कैरियर लगाए गए हैं यह जानकारी आपने हमें दी हैं। मैं दिखवाती हु, नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। - रितु अग्रवाल आरटीओ।

Related Post