ताजासमाचार

उमर पंचायत के सरपंच तस्कर पप्पू धाकड़ को सरपंच पद से हटाया, तस्करी के पैसों से कमाई करोड़ों की संपत्ति, क्या उन पर भी चलेगा प्रशासन का बुलडोजर

नीमच - December 7, 2022, 7:24 pm Technology

नीमच जिले में सीएम के तस्कर माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को जिला प्रशासन ने सफल बनाते हुए तस्कर पप्पू धाकड़ के अवैध साम्राज्य को धराशाई किया। लेकिन क्षेत्र में चर्चा है कि प्रशासन ने जो कार्रवाई की वह तो ऊंट के मुंह में जीरे के समान है इससे भी ज्यादा क्षेत्र में तस्कर पप्पू धाकड़ की करोड़ों की अवैध संपत्ति है जिस पर प्रशासन को जांच की जरूरत है

नीमच जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद ने 7 दिसंबर 2022 बुधवार को आदेश जारी किया जिसमें ग्राम पंचायत उमर जनपद पंचायत जावद को पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 40, 1, ख अंतर्गत सरपंच ग्राम पंचायत उमर के पद से पृथक किया गया।

करोड़ों की अवैध संपत्ति की चर्चा जोरों पर

तस्कर पप्पू धाकड के खिलाफ कार्यवाही के लिए गई सीबीएन और पुलिस टीम पर तस्कर माफिया पप्पू धाकड़ ने धना धन फायरिंग की और अवैध डोडा चुरा के गोदाम पर बड़ी मात्रा में पुलिस को हथियार बरामद हुए। जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल पप्पू धाकड़ के करोड़ों के अवैध साम्राज्य को धराशाई करते हुए शिवराज मामा का बुलडोजर चलाया। लेकिन क्षेत्र में तस्कर माफिया पप्पू धाकड़ के खिलाफ यह कार्रवाई बताया जा रहा है कि ऊंट के मुंह में जीरे के समान है तस्कर पप्पू धाकड़ ने तस्करी के पैसों से करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति अर्जित कर ली है जिसके खिलाफ प्रशासन को जांच कर कार्यवाही की जरूरत है।

रतनगढ़ थाना क्षेत्र के रतनगढ़ उमर सहित कई क्षेत्रों में तस्कर पप्पू धाकड़ ने तस्करी से करोडो रुपए की जमीने खरीद रखी है तो वहीं दुकान निर्माण भी किए है।

Related Post