ताजासमाचार

नीमच मंदसौर हाईवे पर आरक्षक का कमाल, 12 पेटी के खड़े तोड़ की चर्चा, रातों-रात बिकी दुकान

मंदसौर - November 26, 2022, 2:24 pm Technology

नीमच मंदसौर हाईवे पर 12 पेटी के तोड़ के चर्चा इन दिनों जोरों पर हैं। एक तरफ तो सीएम शिवराज सिंह चौहान के तस्कर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के सख्त निर्देश है दूसरी तरफ तस्करों को पकड़ कर छोड़ना और पार्टी बनकर लोगों को फसाना एक परंपरा बन चुकी हैं। ऐसे ही नीमच मंदसौर हाईवे पर मल्हारगढ़ के यहां 12 पेटी के तोड़ के चर्चा जोरों पर हैं।

सूत्र बताते हैं कि इस खड़े तोड़ का मास्टरमाइंड आरक्षक है जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर पार्टी बंद कर खुद ही माल लेने पहुंचे और स्टेट बैंक के सामने ही छोटा हाथी टेंपो सहित तीन लोगों को पकड़ा गया, बाद मैं आरोपीयो को छोड़ने के एवज में 12 पेटी की वसूली की गई।

बताया जा रहा है कि जीरन क्षेत्र के व्यक्ति को रातों-रात अपनी दुकान बेचनी पड़ी और टैम्पो गिरवी रखना पड़ा। बल्लू नाम के व्यक्ति ने बीच में खेल करवाया।

बताया जा रहा है कि तोड़ बट्टा करने वाला आरक्षक पुर्व में मल्हारगढ़ थाने में पदस्थ था और वर्तमान में ही मल्हारगढ़ क्षेत्र में पदस्थ है। मंदसौर पुलिस अधीक्षक हालांकि 20 से 21 नंवबर दिनांक के दिन रात्रि 9 से 10 के बीच की टावर लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएं तो स्टेट बैंक के आसपास इस आरक्षक और उसके साथियों की टावर लोकेशन आ सकती हैं वरिष्ठ अधिकारी पूरे मामले की जांच करें तो पूरे मामले का चौंकाने वाला खुलासा हो सकता है।

Related Post