ताजासमाचार

ग्रीन बेल्ट के नाम पर नपा नीमच में लाखों का खर्चा, शहर के मुख्य मार्गों पर हरे वृक्षों की कटाई, अजीबोगरीब नपाध्यक्ष की कार्यप्रणाली

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर November 9, 2022, 1:01 pm Technology

नीमच शहर में जहां एक तरफ लाखों रुपए खर्च कर पौधारोपण किया जा रहा है और ग्रीन बेल्ट के नाम पर जनप्रतिनिधि से लगाकर अधिकारी अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करते हुए पौधों के महत्व को बता रहे हैं वहीं दूसरी तरफ नीमच शहर में नप अध्यक्ष के कार्यकाल में अजीबोगरीब मामले देखने को मिल रहे हैं। जहां टैगोर मार्ग पर इन दिनों हरे वृक्षों की कटाई का खेल चल रहा है।

शहर में हरे वृक्षों की कटाई को लेकर शहरवासी नपाध्यक्ष इस कार्यप्रणाली की निंदा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जहां ग्रीनबिल्ड के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर गरीब घूमती व्यवसायियों को बैरोजगार किया गया। वहीं दूसरी तरफ शहर में घने हरे वृक्षों कि प्रतिदिन नपा का अमला पहुंचकर कटाई कर रहे हैं। और धीरे-धीरे हरियाली खत्म होती दिखाई दे रही है।

बुधवार सुबह भी नपा का अमला टैगोर मार्ग पर पहुंचा और मुख्य मार्ग पर सब्जी मंडी चौराहे के समीप पेड़ों की हरी-भरी डालियों को काटना शुरू किया गया। खैर देखना यह होगा की क्या शहर में अब नप अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा के कार्यकाल में ऐसे ही हरे वृक्षों की कटाई होती रहेगी या फिर स्थानीय जनप्रतिनिधि जो पौधारोपण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों पर चलने की बात करते हैं। वह इस मामले को संज्ञान लेते हुए नपा की इस कार्यप्रणाली पर अंकुश लगाएंगे।

Related Post