ताजासमाचार

नीमच मे पटाखा दुकानों की आवंटन प्रक्रिया संपन्न, लाटरी के माध्यम से 115 दुकानों का हुआ आवंटन, 1 से 8 तक मिली इनको, पढिए पुरी खबर

नीमच - October 19, 2022, 5:01 pm Technology

दीपावली पर्व को लेकर नीमच शहर के शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल क्रमांक 2 मैं लगने वाली पटाखों दुकानों की आवंटन प्रक्रिया लाटरी के माध्यम से संपन्न हुई। बुधवार की दोपहर 3:00 बजे नगर पालिका के अधिकारी क्रमांक 2 स्कूल ग्राउंड पहुंचे। जहां पर पहुंचकर फटाका दुकानदारों की उपस्थिति में लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से एक से लगाकर 150 तक दुकानों का आवंटन किया गया।

लॉटरी प्रक्रिया के दौरान 1 दीपेन्द्रसिंह अजुर्न सिह हाडा,2 . नितिन पिता मोहनलाल बागडी, 3 . रामगोपाल पिता सत्यनारायण पाराशर, 4. शुभम पिता कालुराम वैध, 5 श्यामलाल गुर्जर, 6. शैतान कच्छावा, 7. दीपेश पिता सत्यनारायण जी नरेला, 8.सुरेश रामख्यानी सहित 150 गोटियो के माध्यम से दुकानों का आवंटन संपन्न हुआ।

दुकान आंवटन प्रक्रिया के दौरान नपा टेकचंद बुनकर प्रभारी राजस्व अधिकारी, महावीर जैन सहायक राजस्व निरीक्षण, महेन्द साहु, गजेन्द्र शक्तावत, सजय बोरीवाल, धरमचंद पानिया, तेजप्रकाश चौधरी, हेंमत सिसोदिया लोकनिर्माण विभाग सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post