ताजासमाचार

Big News - पौस्ता व्यापारियों के साथ मंडी प्रशासन की बैठक, जानिए पोस्ता मंडी खोलने को लेकर क्या बोले व्यापारी

नीमच - October 18, 2022, 1:16 pm Technology

नीमच कृषि उपज मंडी में पोस्ता की खरीदारी शुरू करने को लेकर व्यापारियों के साथ मंडी प्रशासन की बैठक मंगलवार दोपहर मंडी कार्यालय में संपन्न हुई। इस दौरान मंडी सचिव सतीश बघेल ने पोस्ता व्यापारियों के साथ पोस्टर मंडी में खरीदारी शुरू करने को लेकर 1 घंटे तक चर्चा की और उनकी समस्याओं को सुना

मंडी कार्यालय में पोस्ता व्यापारियों के साथ पोस्ता मंडी शुरू करने को लेकर बैठक के कोई सार्थक परिणाम निकल कर सामने नहीं आए। पोस्ता व्यापारियों ने मंडी सचिव को अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि नारकोटिक्स विभाग द्वारा जो कार्यवाही सुबोध भंसाली और महेंद्र गर्ग के खिलाफ की गई है उसको लेकर जब तक सैंपल रिपोर्ट नहीं आती। तब तक पोस्ता खरीदारी शुरू नही की जाएगी। वहीं प्रशासन से मांग है कि पोस्ता छानने की प्रक्रिया के लाइसेंस जारी की जाए ताकि व्यापारी अपने आप को सुरक्षित महसूस करें।

इस दौरान दिवाकर ट्रेडिंग कंपनी, श्री संतोष, श्री केशव, टीना एंड टीना, एमआर इंटरप्राइजेज सहित अन्य पोस्ता खरीदारी फर्म के व्यापारी उपस्थित थे।

Related Post