ताजासमाचार

बेटियों के कल्याण व उनके सर्वांगीण विकास पर सरकार ने पूरा ध्यान दिया है- श्री परिहार, छात्रावासों में जनसेवा पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम सम्पन्न

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर September 24, 2022, 8:16 pm Technology

प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आगामी 2 अक्टूबर तक जनसेवा पखवाड़ा मनाया जाकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में 24 सितंबर को नीमच जिले में आदिम जाति कल्‍याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न छात्रावास में भी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जनसेवा पखवाडा के तहत शनिवार को विशेष भोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया।     

उत्‍कृष्‍ट कन्‍या छात्रावास नीमच सिटी रोड नीमच पर विधायक दिलीप सिंह परिहार के मुख्‍य आतिथ्‍य में आयोजित कार्यक्रम में छात्रावास की बालिकाओं ने आकर्षक सांस्कृतिक एवं देशभक्ति पूर्ण रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।     

इस मौके पर जनपद सदस्य रतनलाल मालावत, विधायक परिहार की धर्मपत्नी श्रीमती सुचित्र सिंह परिहार, हेमंत हरित, पार्षद दारासिह यादव, वासु जी, एसडीएम डॉ.ममता खेड़े भी मंचासीन थी।       

प्रारंभ में विधायक परिहार ने मॉ सरस्‍वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला संयोजक श्री राकेश कुमार राठौर व छात्रावास अधीक्षि‍काओं व छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत किया। छात्राओं ने स्वागत गीत व सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन हरीश चौहान ने किया तथा अंत में राकेश कुमार राठौर ने आभार माना।   

   

विधायक परिहार ने कहा, कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश, सामाजिक समरसता के भाव के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा है। नीमच में मेडिकल कॉलेज 350 करोड़ की लागत से बन रहा है। पायलट ट्रेनिंग सेंटर भी नीमच में जल्दी प्रारंभ होगा। इससे स्थानीय बेटियों को आगे बढने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम को मंचासीन अतिथियों ने भी संबोधित किया। इस मौके पर तहसीलदार अजय हिंगे व अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related Post