ताजासमाचार

अपर कलेक्टर ने किया आंगनवाड़ी एवं प्राथमिक शाला का आकस्मिक निरीक्षण, मध्यांह भोजन की गुणवत्ता का लिया जायजा

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर September 8, 2022, 8:29 pm Technology

नीमच अपर कलेक्टर नेहा मीना ने जावद क्षेत्र के भ्रमण दौरान आदर्श आंगनवाडी केन्द्र मोरका  का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर द्वारा आदर्श आगनवाड़ी केन्द्र में की गई आकर्षक चित्रकारी को सराहा एवं उसे और भी आकर्षक बनाने के सुझाव दिये।  

एडीएम ने निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी केन्द्र में नीचे के तीन फीट में काले रंग से रंग किया गया है, उस दीवार पर बच्चों को चॉक देकर की हैण्ड किया जाए, ताकि बच्चे उनकी कल्पना के अनुसार चित्रकारी कर सके।

एडीएम नेहा मीना ने निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केन्द्र में अक्षर ज्ञान, अंको का ज्ञान, आकार का ज्ञान, रंगों का ज्ञान इत्यादि आकर्षक तरीके से एक लाईन में प्रस्तुत की जाय जिससे कि बच्चे उनकी समझ के अनुसार समझ सके। उन्होंने आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्र की सराहना की। वही एडीएम नेहा मीणा ने निरीक्षण के दौरान मध्यांह भोजन की गुणवत्ता का जायजा लिया।

 

Related Post