ताजासमाचार

सरवानिया महाराज नगर परिषद में बड़ा फर्जीवाडा, अवैध कॉलोनी का मामला, नपा से फाइल गायब, एसडीम ने मांगा जवाब, मामला ठंडे बस्ते में, नवागत नपाध्यक्ष से उम्मीद, पढिए पूरी खबर

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर August 18, 2022, 6:05 pm Technology

नीमच जिले के जावद तहसील के अंतर्गत आने वाली सरवानिया महाराज नगर परिषद में अवैध कॉलोनी के नाम पर बड़े फर्जीवाड़े का मामला सुर्खियों में है। यहां किस तरीके से मनासा के कॉलोनाइजर मनोज छाबड़ा ने अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से कॉलोनी काट दी और बताया जा रहा है कि 58 प्लाट काटे गए।

जबकि मनोज छाबड़ा द्वारा पूरी तरीके से लोगों के साथ फर्जीवाड़ा करके अवैध तरीके से कॉलोनी काटी गई। जिसके बाद एसडीएम राजेंद्र सिंह के संज्ञान में मामला आने के बाद पूरे मामले में नोटिस देकर जवाब तलब किया गया। वही नगर परिषद सरवानिया महाराज के सीएमओ से अवैध कॉलोनी में हुए नामांतरण को लेकर जवाब भी मांगा गया।

नपा में फाइल गायब की चर्चा, नोटिस ठंडे बस्ते में

नगर परिषद सरवानिया महाराज के तात्कालिन सीएमओ से एसडीम जावद राजेंद्र सिंह ने अवैध कॉलोनी के मामले में नोटिस देकर अक्टूबर 2021 में जवाब मांगा था लेकिन आज दिनांक तक सीएमओ बदल गए लेकिन नपा में अवैध कॉलोनी की फाइल नहीं मिली और न हीं नोटिस का जवाब सीएमओ द्वारा दिया गया। वही चर्चा है कि पूरे मामले में तात्कालिन सीएमओ व बाबू की मिलीभगत के चलते फर्जीवाड़ा किया गया। जिसके चलते फाइल नपा से गायब करवा दी गई।

हालांकि नवागत अध्यक्ष रूपेंद्र जैन से जब इस मामले को लेकर चर्चा करना चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। खैर अब देखना यह होगा कि नपाध्यक्ष के एक्शन मोड की चर्चा है तो इस तरह के बड़े मामले में नवागत अध्यक्ष रूपेश जैन का क्या एक्शन दिखाई देता है या फिर मामला ठंडे बस्ते में दिखाई देगा।

एसडीएम बोले होगी कार्यवाही

जावद एसडीएम राजेंद्र सिंह ने पूरे मामले को लेकर कहा कि अवैध कॉलोनियों से नोटिस देकर जवाब मांगा गया था सरवानिया महाराज में मनोज छाबड़ा द्वारा जो अवैध कॉलोनी काटे कि उस मामले में नगर पालिका सरवानिया महाराज से नोटिस देकर जवाब मांगा गया वर्तमान तक जवाब नहीं आया। जल्द पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी। - राजेंद्र सिंह एसडीएम जावद ।

सीएमओ बोले मैं दिखवाता हूं

नगर परिषद सरवानिया महाराज में अवैध कॉलोनी मामले में नोटिस का जवाब क्यों नहीं दिया और फाइल मिली है या नहीं, इस मामले में नपा सीएमओ राजेश गुप्ता ने मामले को दिखाने की बात कही। - राजेश गुप्ता सीएमओ सरवानिया महाराज नगर परिषद।

Related Post