नीमच जनसुनवाई में मंगलवार को नगर परिषद डिकेन में हुए लाखों रुपए के निर्माण कार्यों का भुगतान नहीं होने से परेशान व्यक्ति पेट्रोल की बोतल लेकर पहुंचा और भुगतान नहीं होने पर 11 मई को आत्मदाह की चेतावनी दी। जिस अधिकारी ने शिकायतकर्ता को उचित समाधान का आश्वासन दिया।
दरअसल मनासा तहसील के बढ़िया जागीर के प्रेमसागर पिता लक्ष्मण कुमावत जो ठेकेदारी का कार्य करते हैं और वर्ष 2019 में डिकेन नगर परिषद में 31 लाख की लागत से गुड़ा होला मार्ग का निर्माण किया था वही गोरेश्वर महादेव मंदिर पर सामुदायिक भवन निर्माण, देव तलाई पर पेवर ब्लॉक कार्य सहित शासन से टेंडर लेकर मटेरियल सहित मजदूरी मिस्त्री मशीन आदि से 50 लाख का काम किया गया।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि उक्त मंदिर का लोकार्पण क्षेत्रीय मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा द्वारा किया गया लेकिन सभी कार्यों की राशि से कुछ राशि शासन द्वारा प्रदान की गई लेकिन बाकी राशि को अभी तक ठेकेदार को नहीं दिया गया। जिसके चलते बाजार से ब्याज पर पैसा उठा कर प्रार्थी कर्जे में डूब चुका है और आर्थिक तंगी के चलते परेशान हो रहा है। कर्जदार से परेशान और प्रताड़ित होकर पुत्र और बहू ने घर छोड़ कर मजदूरी चले गए।
जिसको लेकर शिकायतकर्ता ने आज जनसुनवाई में शिकायत करते हुए निर्माण कार्यों का पैसा जल्द से जल्द दिलवाने की मांग की और कहा कि अगर 11 मई को पैसा नहीं आता है तो 2 बजे कलेक्टर कार्यालय में आत्मदाह करेगा और वही 12 मई को डिकेन नगर परिषद में परिवार के अन्य व्यक्ति भी आत्मदाह करेंगे ऐसी चेतावनी शिकायतकर्ता द्वारा दी गई।