जीरन के समीपस्थ ग्राम चीताखेड़ा में बुधवार को आगामी त्योहारों में कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिला नीमच में धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता लागू की गयी है। जिसको लेकर जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तहसीलदार बी.एल.डाबी के आतिथ्य में पुलिस सहायता केंद्र चीताखेडा प्रभारी जाकिर हुसैन मंसूरी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी धर्मों के वरिष्ठ गणमान्य लोग विशेष रूप से मौजूद थे। आगामी सभी त्योहार शांतिपूर्वक भाई चारे के साथ मनाने की अपील की गई।
बैठक में अध्यक्षता कर रहे तहसीलदार बी.एल.डाबी ने उपस्थित गणमान्य लोगों को समझाइश देते हुए कहा कि सोशल मीडिया साइट्स पर आपत्तिजनक सामग्री डालने धार्मिक जुलूस, रैली आदि प्रभावित होने वाली कानून व्यवस्था को लेकर क्षेत्र में सोशल मीडिया साइट्स पर आपत्तिजनक सामग्री डालने समसामयिक घटनाओं को लेकर हो रहे घटनाक्रमों से कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने के कारण ऐसे तत्वों पर कठोर नियंत्रण किये जाना नितांत आवश्यक है।
पुलिस सहायता केंद्र चीताखेडा प्रभारी जाकिर हुसैन मंसूरी ने बताया है कि गांव में आयोजित होने वाले धार्मिक संगठनों के आयोजको से तय कार्यक्रमों लिखित में सूचना संबंधित अधिकारी पुलिस प्रशासन एवं तहसीलदार को देना अति आवश्यक है। बिना अनुमति के कोई भी व्यक्ति रैली, जुलूस या अन्य कार्यक्रम नहीं कर सकते हैं। पुलिस सहायता केंद्र चीताखेडा प्रभारी जाकिर हुसैन मंसूरी ने कहा कि सोशल मीडिया-फेसबुक, ट्वीटर, वाट्सएप एवं अन्य सोश्ल मीडिया पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट करने एवं पोस्ट को शेयर करने वाले व्यक्तियोें, जुलूस/चल समारोह के दौरान धार्मिक स्थलों पर अशोभनीय नारेबाजी करने, विभिन्न आयोजनों के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर नियंत्रण के लिए सर्वोच्च न्यायालय के नियमों का पालन किया जाने, त्यौहारों एवं धार्मिक आयोजनों के दौरान किसी भी व्यक्ति द्वारा आग्नेय शस्त्रों (फायर आर्म्स), घातक अस्त्र-षस्त्र जिससे जन साधारण को चोट पहुंच सकती है या जिसके प्रयोग से लोकहित को खतरा हो, सार्वजनिक रूप से प्रदर्षित करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जावेंगी।
बैठक में पुलिस सहायता केंद्र चीताखेडा वरिष्ठ आरक्षक अजित खां पठान सहित पुलिस स्टाफ, जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार रोशनलाल जैन, माली समाज अध्यक्ष पटेल नंदराम माली, अंजुमन कमेटी पूर्व सदर अकबर खां पठान, आवरी माता मैला समिति अध्यक्ष पत्रकार दशरथ माली, राजेश जैन, कारुलाल जैन, अंजुमन कमेटी सदर सलाउद्दीन शेख, अंजुमन कमेटी सेक्रेटरी अजीज मोहम्मद शेख,रजाक मोहम्मद शैख, शिवशंकर शर्मा, राधेश्याम भदौरिया, पत्रकार आजाद मंसूरी, पत्रकार श्याम सिंह सिसोदिया, पत्रकार भगत मांगरिया,मांगीलाल आर्य,दयाल सुथार, राहुल (बल्लु)मांगरिया,सुनिल शर्मा सहित अन्य कई वरिष्ठ जन मौके पर विशेष रूप से मौजूद थे।